गुना। कोविड-19 के चलते जिला ग्रीन जोन में है, अभी तक कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. इसकी तैयारी को लेकर गुना पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. जिस के क्रम में आज लाल परेड ग्राउंड में एक अनोखी मॉक ड्रिल की गई. जिसमें पुलिस द्वारा तैयारी की गई थी. जिसमें एक मोहल्ला विशेष में अगर कोई कोविड-19 का संक्रमित मरीज मिलता है, तो किस तरह से एक्शन लिया जाए उसके बारे कर्मचारियों को प्रैक्टीकली बताया गया.
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कोविड-19 के चलते पुलिस के सामने तरह-तरह की नई चुनौतियां आ रही हैं. जिनका सामना करने के लिए आज हमने लाल परेड ग्राउंड पर एक अनोखी मॉकड्रिल का आयोजन किया है. जिसमें अगर किसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में कोई कोरोना मरीज पाया जाता है और मेडिकल टीम जब सैंपल लेने के लिए जाती है, तो उन्हें भगा दिया जाता है फिर पुलिस को सूचना मिलने पर पूरी तैयारी के साथ वहां बल प्रयोग करके लोगों को जेल भेजती है. संबंधित मरीज को मेडिकल टीम के सुपुर्द करती है.
बता दें, राजस्थान से सटा हुआ जिला होने के बावजूद अभी तक गुना में ग्रीन जोन बना हुआ है. जिसको लेकर समय-समय पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा मुस्तैदी बरकरार रखी गई है.