गुना। जिले के मधुसूदनगढ़ में सोमवार देर रात 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के घर में घुसकर हमला कर दिया. घटना के वक्त तोमर घर पर अकेले थे, हमलावर उन्हें जान से मारने के इरादे से आए थे. हालांकि, हाथापाई के बीच शिक्षक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग जाग गए. लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए.
शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बदमाशों ने मेरे गले में फंदा डालकर मारने की कोशिश की. इस बीच हाथापाई हुई और बदमाशों ने मेरे सिर पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे जान बचाकर बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर से बाहर पहुंचा और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग आ गए और जान बच गई. वहीं, हमलावर मौका देखकर पीछे के दरवाजे से भाग गए.
घटना में शिक्षक को चोटें भी आई हैं, जिसके चलते उन्हें मधुसूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं एक सप्ताह पहले भी पुरुषोत्तम सोनी के वेयरहाउस में 4 से 6 बदमाशों ने घुसने की कोशिश की थी. जिसकी जानकारी पुरुषोत्तम सोनी ने पुलिस को दी थी.
मामले में पुलिस का कहना है कि मधुसूदनगढ़ में गुना रोड बाईपास से लटेरी रोड बाईपास पर बीच के इलाके में 5 से 6 लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, इन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.