ETV Bharat / state

बदमाशों ने देर रात रिटायर्ड शिक्षक पर किया जानलेवा हमला, शोर मचाने पर भागे - madhusudangarh news

मधुसूदन गढ़ में बीती रात एक रिटायर्ड शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि, शोर मचाने पर हमलावर भाग खड़े हुए. इलाके में अज्ञात बदमाशों को लेकर दहशत का माहौल अब भी बना हुआ है.

बदमाशों ने देर रात सेवानिवृत्त शिक्षक पर किया जानलेवा हमला
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 6:59 PM IST

गुना। जिले के मधुसूदनगढ़ में सोमवार देर रात 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के घर में घुसकर हमला कर दिया. घटना के वक्त तोमर घर पर अकेले थे, हमलावर उन्हें जान से मारने के इरादे से आए थे. हालांकि, हाथापाई के बीच शिक्षक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग जाग गए. लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने देर रात सेवानिवृत्त शिक्षक पर किया जानलेवा हमला

शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बदमाशों ने मेरे गले में फंदा डालकर मारने की कोशिश की. इस बीच हाथापाई हुई और बदमाशों ने मेरे सिर पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे जान बचाकर बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर से बाहर पहुंचा और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग आ गए और जान बच गई. वहीं, हमलावर मौका देखकर पीछे के दरवाजे से भाग गए.

घटना में शिक्षक को चोटें भी आई हैं, जिसके चलते उन्हें मधुसूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं एक सप्ताह पहले भी पुरुषोत्तम सोनी के वेयरहाउस में 4 से 6 बदमाशों ने घुसने की कोशिश की थी. जिसकी जानकारी पुरुषोत्तम सोनी ने पुलिस को दी थी.

मामले में पुलिस का कहना है कि मधुसूदनगढ़ में गुना रोड बाईपास से लटेरी रोड बाईपास पर बीच के इलाके में 5 से 6 लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, इन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गुना। जिले के मधुसूदनगढ़ में सोमवार देर रात 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के घर में घुसकर हमला कर दिया. घटना के वक्त तोमर घर पर अकेले थे, हमलावर उन्हें जान से मारने के इरादे से आए थे. हालांकि, हाथापाई के बीच शिक्षक ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे आसपास के लोग जाग गए. लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए.

बदमाशों ने देर रात सेवानिवृत्त शिक्षक पर किया जानलेवा हमला

शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बदमाशों ने मेरे गले में फंदा डालकर मारने की कोशिश की. इस बीच हाथापाई हुई और बदमाशों ने मेरे सिर पर हमला कर दिया. जैसे-तैसे जान बचाकर बदमाशों के चंगुल से छूटकर घर से बाहर पहुंचा और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग आ गए और जान बच गई. वहीं, हमलावर मौका देखकर पीछे के दरवाजे से भाग गए.

घटना में शिक्षक को चोटें भी आई हैं, जिसके चलते उन्हें मधुसूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं एक सप्ताह पहले भी पुरुषोत्तम सोनी के वेयरहाउस में 4 से 6 बदमाशों ने घुसने की कोशिश की थी. जिसकी जानकारी पुरुषोत्तम सोनी ने पुलिस को दी थी.

मामले में पुलिस का कहना है कि मधुसूदनगढ़ में गुना रोड बाईपास से लटेरी रोड बाईपास पर बीच के इलाके में 5 से 6 लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, इन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:


मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में रात्रि 11:00 बजे के लगभग 4 से 5 नकाबपोश बदमाश सेवानिवृत्त शिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर के घर में घुस गए ,और नरेंद्र सिंह तोमर को बदमाशों ने जान से मारने की कोशिश, नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मैं घर पर अकेला था ,और घर के पीछे वाले गेट से चार से पांच नकाबपोश बदमाश आए और मुझे जान से मारने की कोशिश करने लगे ,सबसे पहले मेरा मुंह बंद करने लगे, मुंह बंद करके मेरा गले में फंदा डालकर गला घुटने की कोशिश करने लगे,इसी बीच हमें में खूब हाथापाई हुई ,और बदमाशों ने मेरे सर पर हमला कर दिया, जैसे तैसे जान बचाकर बदमाशों से छूटकर मैं घर से बाहर, निकला और मैं चिल्लाने लगा, तो आस पड़ोस के लोग मेरी आवाज सुनकर मुझे बचाने आए तो ,लोगों को आता देख, बदमाश घर के पीछे वाले गेट से भाग गए , फिर आस-पड़ोस के लोग नरेंद्र तोमर को घायल अवस्था में उठाकर मक्सूदनगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाए ,उधर मक्सूदनगढ़ पुलिस को घटना की जानकारी जैसे ही लगी तो मक्सूदनगढ़ पुलिस ने मक्सूदनगढ़ की घेराबंदी कर दी ,पर अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश भागने में कामयाब हो गए ,वही 1 हफ्ते पहले भी पुरुषोत्तम सोनी के Body:वेयरहाउस मैं 4 से 6 बदमाशों ने घुसने की कोशिश की थी और वेयर हाउस पर रहने वाले चौकीदार के घर में भी घुसने की भी कोशिश की , घबराए हुए चौकीदार ने रात को ही यह जानकारी पुरुषोत्तम सोनी को दी तो पुरुषोत्तम सोनी ने यह पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया और मक्सूदनगढ़ पुलिस से कहा कि इस मामले को गंभीर से ले वही सूत्र बताते हैं कि मक्सूदनगढ़ में किले के पीछे गुना रोड बाईपास से लटेरी रोड बाईपास पर बीच के इलाके में 5 से 6 लोग इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, यह लोग कहां से आते हैं,और कहां जाते हैं Conclusion:,यह किसी को पता नहीं है, पर लगातार हो रही घटनाओं के कारण मक्सूदनगढ़ नगर वासियों में दहशत का माहौल है,उधर मक्सूदनगढ़ पुलिस द्वारा हर संदेश व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है ,और लगातार मक्सूदनगढ़ की सर्चिंग मक्सूदनगढ़ पुलिस द्वारा जारी है

बाइट- घायल नरेंद्र सिंह तोमर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.