गुना। हनुमान चौराहे पर पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. आरोप है कि कैंट थाने के आरक्षकों ने हनुमान चौराहे से गुजर रहे 2 छात्रों को रोक लिया, फिर उन्हें थाने ले गए और उनसे मारपीट की. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में बताया गया है कि संजय अहिरवार के साथ रात को कैंट थाना पुलिस ने मारपीट की है. जब युवक हनुमान चौराहे से अपने घर लौट रहे थे, तभी पुलिस आरक्षक उसे पकड़कर कैंट थाने पहुंचे और संजय और एक अन्य के साथ मारपीट की है. मारपीट के बाद पीड़ितों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा.
बता दें कि संजय के परिजनों ने जब अपना मोबाइल देखा, तो उस पर उसने पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने की बात लिखी थी. जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे, तो पता चला कि किसी आरक्षक ने छात्रों से मारपीट की है. जिसके बाद परिजनों ने एएसआई को कॉल किया, तब जाकर युवकों को छोड़ा गया. वहीं ज्यादा चोट आने के कारण युवक को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.