ETV Bharat / state

खाद्य एवं औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, गुना में कई क्विंटल मावा जब्त - Food and Drugs Department Guna

त्योहार के मौके पर गुना में खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर में अलग-अलग जगहों से संदिग्ध मावा जब्त किया है. साथ ही शहर के कुछ मिष्ठान भंडार की मिठाइयों से सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

Action of Food and Drugs Department
गुना में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:15 PM IST

गुना। दिवाली के मौके पर बिकने वाली अमानक खाद्य सामग्री को पकड़ने के लिए खाद्य व औषधि विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान विभाग को बड़ी सफलता मिली है. जिसके तहत विभाग की टीम ने बीते 24 घंटों में कई बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अमानक मावा और मिठाइयां जब्त की हैं.

गुना में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई

दरअसल दिवाली के दौरान मुरैना सहित आसपास के जिलों से भारी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना मिल रही थी. इसको देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने गुना में बस स्टैंड सहित आवागमन के सभी केंद्रों पर नजर बनाए रखी थी. शुक्रवार-शनिवार की रात विभाग को सूचना मिली कि एक बस से बड़ी संख्या में अमानक मावा गुना लाया गया है. सूचना के आधार पर जब ग्वालियर से आयी एक बस को रोका गया तो इस बस में लगभग पांच क्विंटल मावा पाया गया.

विभाग के अधिकारियों ने बस कंडक्टर सहित कई सवारियों से भी पूछताछ की, लेकिन इस मावे का कोई मालिक या इसे लाने ले जाने वाला व्यक्ति नजर नहीं आया. विभाग ने इस मावा को लावारिस और संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया है.

इसी तरह गुना शहर की हाट रोड पर भी जगत टॉकीज के समीप मावा की कुछ डलिया रखी होने की सूचना अज्ञात व्यक्ति द्वारा विभाग को दी गई थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इसके बारे में पूछताछ की तो इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दे सका. हालांकि विभाग की टीम ने हाट रोड पर ही स्थित जैन स्वीट्स और राजू मिष्ठान भंडार सहित पुराना गल्ला मंडी स्थित एक होटल पर भी छापा मारा और यहां से लगभग 90 किलो संदिग्ध बर्फी जब्त की है.

विभाग इस बर्फी को लैब में जांच के लिए भिजवाएगा, इसके बाद ही है पता लग सकेगा कि इसमें कितनी मिलावट थी और कितना घटिया स्तर का मावा इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया था. दिवाली के मौके पर विभाग द्वारा लगातार दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रघुवंशी और निरीक्षक नवीन जैन, किरण सिंगार सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर शहर की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सूचना पत्र भी जारी किए हैं. बता दें कि दिवाली के त्योहार पर हर साल गुना जिले में भारी मात्रा में अमानक मावा खपाने की खबरें सामने आती हैं. इसे देखते हुए विभाग की टीम लगभग एक पखवाड़े से सक्रिय है.

गुना। दिवाली के मौके पर बिकने वाली अमानक खाद्य सामग्री को पकड़ने के लिए खाद्य व औषधि विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान विभाग को बड़ी सफलता मिली है. जिसके तहत विभाग की टीम ने बीते 24 घंटों में कई बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अमानक मावा और मिठाइयां जब्त की हैं.

गुना में खाद्य एवं औषधि विभाग की कार्रवाई

दरअसल दिवाली के दौरान मुरैना सहित आसपास के जिलों से भारी मात्रा में नकली मावा आने की सूचना मिल रही थी. इसको देखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने गुना में बस स्टैंड सहित आवागमन के सभी केंद्रों पर नजर बनाए रखी थी. शुक्रवार-शनिवार की रात विभाग को सूचना मिली कि एक बस से बड़ी संख्या में अमानक मावा गुना लाया गया है. सूचना के आधार पर जब ग्वालियर से आयी एक बस को रोका गया तो इस बस में लगभग पांच क्विंटल मावा पाया गया.

विभाग के अधिकारियों ने बस कंडक्टर सहित कई सवारियों से भी पूछताछ की, लेकिन इस मावे का कोई मालिक या इसे लाने ले जाने वाला व्यक्ति नजर नहीं आया. विभाग ने इस मावा को लावारिस और संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया है.

इसी तरह गुना शहर की हाट रोड पर भी जगत टॉकीज के समीप मावा की कुछ डलिया रखी होने की सूचना अज्ञात व्यक्ति द्वारा विभाग को दी गई थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इसके बारे में पूछताछ की तो इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं दे सका. हालांकि विभाग की टीम ने हाट रोड पर ही स्थित जैन स्वीट्स और राजू मिष्ठान भंडार सहित पुराना गल्ला मंडी स्थित एक होटल पर भी छापा मारा और यहां से लगभग 90 किलो संदिग्ध बर्फी जब्त की है.

विभाग इस बर्फी को लैब में जांच के लिए भिजवाएगा, इसके बाद ही है पता लग सकेगा कि इसमें कितनी मिलावट थी और कितना घटिया स्तर का मावा इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया था. दिवाली के मौके पर विभाग द्वारा लगातार दुकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रघुवंशी और निरीक्षक नवीन जैन, किरण सिंगार सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर शहर की दुकानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सूचना पत्र भी जारी किए हैं. बता दें कि दिवाली के त्योहार पर हर साल गुना जिले में भारी मात्रा में अमानक मावा खपाने की खबरें सामने आती हैं. इसे देखते हुए विभाग की टीम लगभग एक पखवाड़े से सक्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.