गुना। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म और बर्बरता के मामले में महिला कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विरोध जताया है. इस दौरान एक कैंडल मार्च भी निकाला गया. जयस्तंभ चौराहे पर महिला कांग्रेस ने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया. गुना महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सीमा यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, इस तरह के अत्याचार बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
जिला अध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि, 'इस घटना में आरोपियों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिया गया है. वहीं बीजेपी की सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहा है. इसी तरह जिन-जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां दलितों और महिलाओं पर गंभीर अत्याचार हो रहा है'.