गुना। लॉकडाउन के चलते गुना सहित देशभर में कर्मकांडी ब्राह्मण, पुजारियों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन के चलते सवा महीने से अधिक समय से मंदिरों के पट बंद हैं. ऐसे में ब्राह्मणों के लिए राहत पैकेज देने की मांग उठने लगी है. मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि, लॉकडाउन में सरकार विभिन्न वर्गों को आर्थिक मदद कर रही है, ऐसे में ब्राह्मण वर्ग भी राहत पैकेज का हकदार है.
नपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सलूजा ने मंदिरों के पुजारियों को राहत देने की मांग उठाई है. मुख्यमंत्री के नाम जारी संदेश में सलूजा ने कहा कि, यह पुजारी पूजा-पाठ व तीर्थ पर सेवा कर अपना उपार्जन करते हैं. लेकिन मंदिर पूरी तरह बंद हैं, जिससे इनके सामने पेट भरने का संकट है. उन्होंने कहा कि, सरकार गुना सहित प्रदेश के सभी मंदिरों की चिंता करे.
उन्होंने शहरवासियों एवं समाजसेवियों से अपील की है कि, आपके गली-मोहल्ले में जो भी पुजारी रहते हैं, उनकी मदद करें. सलूजा ने कहा कि, पुजारी वर्ग जो धार्मिक अनुष्ठान, पूजा पाठ, मंदिरों व तीर्थों की सेवा में लगा हुआ है, उसके लिए भी भरण घोषणा का इंतजाम किया जाए. ऐसे ब्राह्मण, जो प्रतिदिन पूजन-पाठ या मंदिरों की सेवा व तीर्थ पुरोहितों के रूप में आजीविका अर्जित करते हैं, उनकी भी सहायता सरकार को करनी चाहिए.