ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री ने कहा- वन विभाग अटका रहा सड़क निर्माण में रोड़े - महेंद्र सिंह सिसोदिया

प्रदेश के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने वन विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदारों से वसूली करने का आरोप लगाया है. मंत्री का आरोप है कि अधिकारी सड़क निर्माण में रोड़े अटका कर ठेकेदारों से वसूली करते हैं.

श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 7:08 PM IST

गुना। कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने वन विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. गुना में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री सिसोदिया ने कहा कि वन विभाग ने केवल सड़कों के निर्माण में रोड़े अटका रहा है. बल्कि सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से लाखों रुपए की वसूली भी कर रहा है.

श्रम मंत्री की वन विभाग पर आरोप


श्रम मंत्री ने गुना फतेहगढ़ के रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार से चार लाख की रिश्वत ली गई. अब वह फिर से ढाई लाख रुपए और मांग रहे हैं. बैठक में विभाग के डीएफओ ने रेंजर पर लगे आरोपों को निराधार बताया. जिस पर श्रम मंत्री ने कहा कि डीएफओ इस बात को साबित कर एफिडेविट दे नहीं तो ठेकेदार को यही बुलवाना होगा. मंत्री के गुस्से को देख डीएफओ ने मामले की जांच कराने की बात कही.


कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सबसे पहले वन विभाग के डीएफओ से सीधी बात की. मंत्री ने कहा कि आप हर विकास कार्य में रोड़े अटका रहे हैं. मंत्री ने कलेक्टर भास्कर लक्षकार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन दो दर्जन सड़कों का कार्य वन विभाग की अनुमति के कारण अटका हुआ है. जिनमें से कई सड़कें तो ऐसे ही हैं जो 1 साल पहले स्वीकृत हो चुकी है लेकिन वन विभाग की वजह से नहीं बन पा रही.


वन विभाग की कार्यक्रम प्रणाली पर मंत्री का गुस्सा ऐसा था कि उन्होंने भरी बैठक में फतेहगढ़ के रेंजर पर ठेकेदार से चार लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया. मंत्री के गुस्से को देखकर कलेक्टर ने मध्यस्था करते हुए किसी तरह स्थिति को संभाला और डीएफओ से सड़क निर्माण की अनुमति तत्काल देने की बात कही.

गुना। कमलनाथ सरकार में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने वन विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. गुना में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री सिसोदिया ने कहा कि वन विभाग ने केवल सड़कों के निर्माण में रोड़े अटका रहा है. बल्कि सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से लाखों रुपए की वसूली भी कर रहा है.

श्रम मंत्री की वन विभाग पर आरोप


श्रम मंत्री ने गुना फतेहगढ़ के रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार से चार लाख की रिश्वत ली गई. अब वह फिर से ढाई लाख रुपए और मांग रहे हैं. बैठक में विभाग के डीएफओ ने रेंजर पर लगे आरोपों को निराधार बताया. जिस पर श्रम मंत्री ने कहा कि डीएफओ इस बात को साबित कर एफिडेविट दे नहीं तो ठेकेदार को यही बुलवाना होगा. मंत्री के गुस्से को देख डीएफओ ने मामले की जांच कराने की बात कही.


कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सबसे पहले वन विभाग के डीएफओ से सीधी बात की. मंत्री ने कहा कि आप हर विकास कार्य में रोड़े अटका रहे हैं. मंत्री ने कलेक्टर भास्कर लक्षकार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन दो दर्जन सड़कों का कार्य वन विभाग की अनुमति के कारण अटका हुआ है. जिनमें से कई सड़कें तो ऐसे ही हैं जो 1 साल पहले स्वीकृत हो चुकी है लेकिन वन विभाग की वजह से नहीं बन पा रही.


वन विभाग की कार्यक्रम प्रणाली पर मंत्री का गुस्सा ऐसा था कि उन्होंने भरी बैठक में फतेहगढ़ के रेंजर पर ठेकेदार से चार लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया. मंत्री के गुस्से को देखकर कलेक्टर ने मध्यस्था करते हुए किसी तरह स्थिति को संभाला और डीएफओ से सड़क निर्माण की अनुमति तत्काल देने की बात कही.

Intro:कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने वन विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदारों से जबरन वसूली करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। गुना में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री सिसोदिया ने कहा कि वन विभाग ना केवल सड़कों के निर्माण में रोड़े अटका रहा है। बल्कि सड़क बनाने वाले ठेकेदारों से लाखों रुपए की वसूली भी कर रहा है। उन्होंने फतेहगढ़ के रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार से चार लाख की रिश्वत ली गई और अब वह ढाई लाख रुपए और मांग रहे हैं बैठक में विभाग के डीएफओ ने रेंजर पर लगे आरोपों को निराधार बताया, तो श्रम मंत्री तैश में आ गए मंत्री ने डीएफओ से कहा कि आरोप साबित करने के लिए एफिडेविट देना होगा या ठेकेदार को यही बुलवाना होगा मंत्री के गुस्से को देख डीएफओ ने मामले की जांच कराने की बात कही।


Body:कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक में श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सबसे पहले वन विभाग के डीएफओ से सीधी बात की। मंत्री ने कहा कि आप हर विकास कार्य में रोड़े अटका रहे हैं मंत्री ने कलेक्टर भास्कर लक्षकार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन दो दर्जन सड़कों का कार्य वन विभाग की अनुमति के कारण अटका हुआ है जिनमें से कई सड़कें तो ऐसे ही हैं जो 1 साल पहले स्वीकृत हो चुकी है वन विभाग की कार्यक्रम प्रणाली पर मंत्री का गुस्सा ऐसा था कि उन्होंने भरी बैठक में फतेहगढ़ के रेंजर पर ठेकेदार से चार लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगा दिया मंत्री के गुस्से को देखकर कलेक्टर ने मध्यस्था करते हुए किसी तरह स्थिति को संभाला और डीएफओ से सड़क निर्माण की अनुमति तत्काल देने की बात कही।


Conclusion:विसुअल महेंद्र सिंह सिसोदिया बोलते हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.