ETV Bharat / state

मानवता शर्मसार : शराब के लिए पैसे नहीं देने पर कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या - beating his mother

गुना के कुंभराज थाना क्षेत्र में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई. नशे के आदी एक बेटे ने अपनी ही मां का कत्ल सिर्फ इसलिए कर दिया क्योंकि मां ने उसे नशा करने के लिए पैसे नहीं दिए. कलयुगी बेटे की निर्दयता ऐसी थी कि वो अपनी मां के मरने के बाद भी पीटता रहा.

Kalyugi son's handiwork, beating his mother to death
कलयुगी बेटे की करतूत, मां को पीट-पीटकर मार डाला
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:03 PM IST

गुना। जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां नशे में एक बेटे ने अपनी मां की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी. इस घटना की दास्तान जिसने भी सुनी वो कलयुगी बेटे को धिक्कारने से पीछे नहीं हटा. मामला कुंभराज इलाके के कांकरिया कलां गांव का है. यहां रहने वाली 75 वर्षीय वृद्धा कलाबाई को उसके ही बेटे मोहन रजक ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
  • मां ने शराब पीने रोका तो लाठी से मार डाला

नशे में मां को पीट रहे बेटे को इतना भी होश नहीं था कि वो समझ पाए कि उसकी मां मर चुकी है. बावजूद इसके उसने मां के साथ क्रूरता बंद नहीं की और उसकी लाश को लाठी से पीटता रहा. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जब आरोपी के पत्नी और बच्चों से बात की तो वो भी उसकी शराब की लत और आपराधिक प्रवृत्ति से परेशान नजर आए. कुंभराज के कांकरिया में हत्या की यह वारदात 29-30 मार्च की दरमियानी रात की है जब आरोपी मोहन अपने घर पहुंचा. वहां मौजूद उसकी मां कलाबाई से मोहन ने शराब के लिए पैसे मांगे, आरोपी की मां ने पैसे देने में मना कर दिया, तो मोहन ने सबसे पहले घर में रखे गृहस्थी के सामान को उलट-पुलट कर दिया. बाद में लाठी से पीटने लगा, रात 9 बजे शुरु हुई मारपीट की यह घटना लगभग 2 दो बजे रात तक जारी रही.

फिर मानवता शर्मसार, शव को दफनाने कचरा गाड़ी में ले गई पुलिस

पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहन पर मारपीट के कुछ मामले पहले भी दर्ज हैं. शख्स की इसी प्रवृत्ति से परेशान उसकी पत्नी और बच्चे कई महीनों से अलग रह रहे हैं.

  • किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की

हैरानी की बात यह है कि लगभग पांच घंटे चले क्रूरता के इस तांडव के दौरान पड़ोसियों ने भी कलाबाई को बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि उसके घर से लगातार चीखने की आवाजें वह सुनते रहे. कुंभराज पुलिस ने फिलहाल आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया है.

गुना। जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां नशे में एक बेटे ने अपनी मां की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या कर दी. इस घटना की दास्तान जिसने भी सुनी वो कलयुगी बेटे को धिक्कारने से पीछे नहीं हटा. मामला कुंभराज इलाके के कांकरिया कलां गांव का है. यहां रहने वाली 75 वर्षीय वृद्धा कलाबाई को उसके ही बेटे मोहन रजक ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या
  • मां ने शराब पीने रोका तो लाठी से मार डाला

नशे में मां को पीट रहे बेटे को इतना भी होश नहीं था कि वो समझ पाए कि उसकी मां मर चुकी है. बावजूद इसके उसने मां के साथ क्रूरता बंद नहीं की और उसकी लाश को लाठी से पीटता रहा. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने इस मामले में जब आरोपी के पत्नी और बच्चों से बात की तो वो भी उसकी शराब की लत और आपराधिक प्रवृत्ति से परेशान नजर आए. कुंभराज के कांकरिया में हत्या की यह वारदात 29-30 मार्च की दरमियानी रात की है जब आरोपी मोहन अपने घर पहुंचा. वहां मौजूद उसकी मां कलाबाई से मोहन ने शराब के लिए पैसे मांगे, आरोपी की मां ने पैसे देने में मना कर दिया, तो मोहन ने सबसे पहले घर में रखे गृहस्थी के सामान को उलट-पुलट कर दिया. बाद में लाठी से पीटने लगा, रात 9 बजे शुरु हुई मारपीट की यह घटना लगभग 2 दो बजे रात तक जारी रही.

फिर मानवता शर्मसार, शव को दफनाने कचरा गाड़ी में ले गई पुलिस

पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहन पर मारपीट के कुछ मामले पहले भी दर्ज हैं. शख्स की इसी प्रवृत्ति से परेशान उसकी पत्नी और बच्चे कई महीनों से अलग रह रहे हैं.

  • किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की

हैरानी की बात यह है कि लगभग पांच घंटे चले क्रूरता के इस तांडव के दौरान पड़ोसियों ने भी कलाबाई को बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि उसके घर से लगातार चीखने की आवाजें वह सुनते रहे. कुंभराज पुलिस ने फिलहाल आरोपी मोहन को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.