गुना। जिले में दलित दंपति पिटाई के मामले को सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. शिवराज कैबिनेट के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पीड़ित राजकुमार अहिरवार का स्वास्थ देखने अस्पताल पहुंचे.
-
गुना के जगनपुर पर घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पीड़ित श्री राजकुमार अहिरवार का स्वास्थ देखने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जानकर इस पूरी घटना से सर्वाधिक चिंतित व व्यथित राज्यसभा सांसद श्रीमंत @JM_Scindia से फ़ोन पर चर्चा करवाई और आश्वस्त किया उन्हें पूरा न्याय मिलेगा।@ChouhanShivraj pic.twitter.com/saHYJHdmVx
— MahendraSSisodia (@Iamsisodia1) July 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गुना के जगनपुर पर घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पीड़ित श्री राजकुमार अहिरवार का स्वास्थ देखने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जानकर इस पूरी घटना से सर्वाधिक चिंतित व व्यथित राज्यसभा सांसद श्रीमंत @JM_Scindia से फ़ोन पर चर्चा करवाई और आश्वस्त किया उन्हें पूरा न्याय मिलेगा।@ChouhanShivraj pic.twitter.com/saHYJHdmVx
— MahendraSSisodia (@Iamsisodia1) July 16, 2020गुना के जगनपुर पर घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना में पीड़ित श्री राजकुमार अहिरवार का स्वास्थ देखने अस्पताल पहुंचकर हालचाल जानकर इस पूरी घटना से सर्वाधिक चिंतित व व्यथित राज्यसभा सांसद श्रीमंत @JM_Scindia से फ़ोन पर चर्चा करवाई और आश्वस्त किया उन्हें पूरा न्याय मिलेगा।@ChouhanShivraj pic.twitter.com/saHYJHdmVx
— MahendraSSisodia (@Iamsisodia1) July 16, 2020
वहीं मंत्री सिसोदिया ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से किसान की पत्नी की बात करवाई है. महिला से बात करते हुए सिंधिया ने आश्वासन दिया है कि, उन लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.