गुना। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में रविवार को लॉकडाउन रहा. इस दौरान नगरपालिका की टीम ने बगैर मास्क पहने करीब 142 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. सीएमओ तेज सिंह यादव ने बताया कि गुना शहर के नपा ने पाइंट लगाकर बगैर मास्क के घूमने वाले 142 लोगों का चालान काटकर प्रशासन ने 14 हजार 200 रुपए का राजस्व वसूला है.
रोको टोको अभियान के तहत कार्रवाई, प्रशासन ने किया 542 लोगों का चालान
- शहर में दिखा लॉकडाउन का असर
गुना शहर में रविवार को लॉकडाउन होने से अधिकांश दुकानें बंद रही. हालांकि, कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली हुई थी जिसे प्रशासन ने पेट्रोलिंग के दौरान बंद कराया. जिला मुख्यालय गुना के अलावा पूरे जिले में इस साप्ताहिक लॉकडाउन को असर देखने को मिला है. लॉकडाउन के दौरान अधिकांश लोग अपने घरों से नहीं निकले. शहर में रविवार के लॉकडाउन के चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है. शहर में दुकानें बद होने से लोगों को सामान खरीदने की दिक्कतें हुई. साथ ही होटल-रेस्टोरेंट भी बंद होने से कई लोगों को भूखा ही रहना पड़ा.