गुना। प्रधानमंत्री आवास में घोटाले की शिकायत लेकर बीजेपी पार्षद ममता तोमर के साथ कई महिलाएं गुना जनसुनवाई में पहुंची, इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए गरीब वर्ग के लोगों ने पिछले 6 महीने से आवेदन दिए हैं, लेकिन नगरपालिका द्वारा आज तक आवास की सूची में नाम नहीं जोड़ा गया है. वहीं इस पर महिला पार्षद ममता तोमर ने आरोप लगाया कि "पीएम आवास का लाभ उन लोगों को मिला है, जिनके पास पहले से ही 3-3 आवास हैं और चार पहिया वाहन हैं. पैसे वाले अमीर लोगों को पीएम आवास मिल रहे हैं, गरीब लोगों को आवास का लाभ नहीं दिया गया.
मांग को लेकर महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीः मांग को लेकर मंगलवार को महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची, इस दौरान जनसुनवाई कक्ष के बाहर सुरक्षाकर्मियों के साथ महिलाओं की बहसबाजी हो गई. इसी बीच एसडीएम भी जनसुनवाई कक्ष से उठकर महिलाओं से चर्चा करने पहुंचे और महिलाओं को शांत रहने की नसीहत दी. इसके बाद नगरपालिका सीएमओ विनोद शुक्ला के सामने महिला हितग्राहियों ने एसडीएम से पीएम आवास की मांग रखी. महिलाओं ने बताया कि "पीएम आवास के लिए जब हम नगरपालिका में जाते हैं तो वहां बोला जाता है कि लिस्ट कलेक्टर को भेज दी है, अब कुछ नहीं हो सकता."
Must Read:- पीएम आवास से जुड़ी खबरें... |
पीएम आवास में किसी के भी नए नाम नहीं जोड़े गएः इस मामले में बीजेपी पार्षद ममता तोमर ने बताया कि "नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता निर्दलीय हैं, इसलिए उनके ऊपर किसी का दबाव नहीं चलता." वहीं कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने बताया कि "फिलहाल प्रधानमंत्री आवास में किसी के भी नए नाम नहीं जोड़े गए हैं, नगरपालिका को निर्देशित किया गया है कि जितने भी आवेदन आ रहे हैं उन्हें जमा कर लें, उसके बाद ही सर्वे किया जाये."