गुना। दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह ने नाथूराम गोडसे को बताया रावण और महात्मा गांधी को राम. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र ने कहा कि नाथूराम गोडसे को लेकर उनकी पार्टी की विचारधारा बिल्कुल स्पष्ट है. नाथूराम गोडसे रावण के समान थे. उनके अंदर रावण बसता था. वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अंदर राम थे. जो भी गांधी के विचारों को आगे बढ़ाता है वो सच्चा देशभक्त है और गोडसे की तारीफ करने वाले देशद्रोही हैं.
सरकार पर बरसे जयवर्धन, लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, बोले- मामा जनता को बना रहे 'मामू'
नेहरू जी की सोच से देश आगे बढ़ाः पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह ने कहा कि सभी गोडसे भक्त देशद्रोही हैं. जयवर्धन सिंह ने बिना नाम लिए आरएसएस पर हमला बोला है. जयवर्धन ने भारत और पाकिस्तान के बीच का फर्क समझाते हुए कहा कि भारत में नेहरू जैसे नेता थे. जिन्होंने अंबेडकर के साथ मिलकर भारत का संविधान लिखा. नेहरू की सोच थी कि देश आगे बढ़े न कि कांग्रेस आगे बढ़े. जनमत का सम्मान करना भी नेहरू जी ने सिखाया. युवा नेता ने जवाहरलाल नेहरू की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में नेहरू ने लोकतंत्र को आगे बढ़ाने का काम किया. वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना जैसे नेता हुए जिन्होंने ऐसा देश दिया जहां 5 वर्ष तक सरकार चलाना मुश्किल होता है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने पिता का बचाव कियाः सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर जयवर्धन सिंह अपने पिता दिग्विजय सिंह का बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने पुलवामा में हुए हमले का मुद्दा उठाया था. हमले में कौन कौन दोषी था. क्या इसकी जानकारी लेना हमारा अधिकार नहीं है? हमारे नेताओं ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़कर आजादी दिलाई है. सेना का सम्मान हमारे लिए हमेशा से सर्वोपरि रहा है. जयवर्धन बोले 2014 से पहले प्रधानमंत्री मोदी जी का भी वीडियो देखने मिला था. जिसमें वे सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे थे.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को टिप्स देने गुना पहुंचेः जयवर्धन सिंह कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए टिप्स देने गुना पहुंचे थे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा कि पंद्रह महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता से चर्चा करें. जयवर्धन ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पोलिंग बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जाएगा. कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे.