गुना। मध्य प्रदेश के गुना में हुए पुलिसकर्मियों की हत्या कांड में बड़ा खुलासा सामने आया है. पुलिस ने इस घटना में मुख्य आरोपी नौशाद और शहजाद के पिता निसार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया कि, शनिवार को शहजाद की बेटी की बरात आने वाली थी. इसको लेकर नौशाद अपनी भतीजी की शादी में आने वाले बारातियों का स्वागत काले हिरण के गोश्त से करना चाहता था. आरोपी नौशाद और शहजाद ने अपने पिता से कहा था कि, वह निकाह में बारातियों के स्वागत के लिए हिरण का गोश्त परोसेंगे. इस बात को लेकर पिता और आरोपी बेटों में काफी बहस हुई. इसके बावजूद वह नहीं माने और शिकार के लिए जंगल चले गए. (guna police murder case )
गांव में पसरा सन्नाटा: पिता के मुताबिक शादी में 300 से अधिक मेहमान आने वाले थे. यही वजह थी कि, आरोपी नौशाद और शहजाद ने पांच काले हिरण और एक मोर का शिकार किया. आरोपी नौशाद की भतीजी की बारात आने वाली थी. लेकिन इस घटना के बाद आरोपी नौशाद की भतीजी का निकाह नहीं हो सका. गांव में अब सन्नाटा पसरा हुआ है. कई घरों में ताले लटके हुए हैं. इसके साथ ही शादियों में जो मेहमान पहले आये थे उनसे भी पुलिस पूछताछ कर रही है. इस पूरी घटना को लेकर गुना पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया है कि आरोपी शहजाद की लाइसेंसी राइफल को बरामद कर लिया है. जो मुख्य आरोपी शहजाद के नाम से है. इसके साथ ही पुलिस ने दो हमलावर जिया खान और सोनू को गिरफ्तार किया है. यह दोनों मुख्य आरोपी शहजाद और नौशाद के साथ शिकार पर गए थे.
चार मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर: बताया गया कि मुठभेड़ में मारा गया नौशाद दिमाग से काफी सनकी था. वो अपनी भतीजी की शादी में मेहमानों का स्वागत काले हिरण के गोश्त करना चाहता था. यही वजह है कि वह नौशाद और अपने भाई शहजाद के साथ अन्य साथियों को लेकर जंगल में चला गया था. शिकार करने के दौरान पुलिसकर्मियों से मुठभेड़ हुई और उसके बाद इस पूरी घटना में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. इसके साथ ही इस मुठभेड़ में नौशाद के सीने में पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई. मुठभेड़ के बाद उसके साथी नौशाद के शव को गांव में लेकर आए और छुपा दिया. पुलिस ने शनिवार की सुबह नौशाद के शव को बरामद किया. उसके घर पर बुलडोजर चलाकर उसके घर को जमींदोज कर दिया. इस घटना में पुलिस सक्रिय हुई और नौशाद का भाई शहजाद को एनकाउंटर में मारा गिराया. इस पूरी घटना में अब तक चार मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर किया जा चुका है. (guna police shot on accused leg)