गुना। राजस्थान के कई थाना क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बने दो शातिर बदमाशों को कैंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने जेल भेज दिया है. दोनों आरोपियों पर लूट,डकैती, चोरी, और हत्या का प्रयास के मामले दर्ज हैं.
दरसअल कैंट थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी, दो बदमाश ट्रेन से उतर कर महूगढ़ा के जंगल से अपने गांव जा रहे हैं. सूचना के बाद कैंट थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ महूगढ़ा के जंगल में दबिश दी. जहां पर बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया.
पकड़े बदमाशों में शेरू उम्र 55 साल और दूसरा आरोपी लप्पा पारदी उम्र 55 साल है. दोनों के खिलाफ लंबे समय से मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी शेरू पर 40 हजार और लप्पा पर 35 हजार के इनाम की घोषणा भी की थी. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.