ETV Bharat / state

Guna News: मवेशियों के घुसने पर पड़ोसी के साथ हुआ विवाद, बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या

जामनेर थाना क्षेत्र में मवेशियों के घुसने को लेकर पड़ोसी किसानों से विवाद हो गया. इस पर आरोपियों ने बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी. इस मामले पर कार्रवाई न होने पर परिजनों ने शव को स्टेट हाइवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया. जामनेर थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया कि हत्याकांड में 3 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है.

Guna News
आरोपियों ने बुजुर्ग किसान की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:21 PM IST

गुना। जिले के जामनेर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान प्रह्लाद सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई. प्रह्लाद सिंह अपने खेत पर गया हुआ था उसी दौरान मवेशियों के घुसने को लेकर पड़ोसी किसानों से विवाद हो गया. आरोपी दिलीप मीना, रामसेवक मीना और गोपाल मीना ने प्रह्लाद सिंह राजपूत पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने प्रह्लाद सिंह राजपूत की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. बता दें आरोपियों ने हत्या में जिस ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया उसे लेकर वे फरार हो गए. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन 10 से 12 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

परिजनों ने किया चक्का जामः पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजनों ने पीपलखेड़ी गांव के स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हाइवे पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. चक्काजाम करने के बाद आखिरकार पुलिस को 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर करनी पड़ी.

केस वापस लेने का आरोपी पक्ष बना रहा दबावः मृतक के पुत्र जीतू सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर उनके पिता प्रह्लाद सिंह की निर्मम हत्या कर दी. आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है वे खुलेआम घूम रहे हैं. उसने कहा कि आरोपी पक्ष दबाव बना रहे हैं कि हम केस वापस ले लें.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस मामले पर जामनेर थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया कि "हत्याकांड में 3 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. " वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने भी जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

गुना। जिले के जामनेर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग किसान प्रह्लाद सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई. प्रह्लाद सिंह अपने खेत पर गया हुआ था उसी दौरान मवेशियों के घुसने को लेकर पड़ोसी किसानों से विवाद हो गया. आरोपी दिलीप मीना, रामसेवक मीना और गोपाल मीना ने प्रह्लाद सिंह राजपूत पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने प्रह्लाद सिंह राजपूत की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी. बता दें आरोपियों ने हत्या में जिस ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया उसे लेकर वे फरार हो गए. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन 10 से 12 घंटे बीतने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

परिजनों ने किया चक्का जामः पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज परिजनों ने पीपलखेड़ी गांव के स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद हाइवे पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. चक्काजाम करने के बाद आखिरकार पुलिस को 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर करनी पड़ी.

केस वापस लेने का आरोपी पक्ष बना रहा दबावः मृतक के पुत्र जीतू सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों ने मिलकर उनके पिता प्रह्लाद सिंह की निर्मम हत्या कर दी. आरोपियों को पकड़ा नहीं गया है वे खुलेआम घूम रहे हैं. उसने कहा कि आरोपी पक्ष दबाव बना रहे हैं कि हम केस वापस ले लें.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस मामले पर जामनेर थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया कि "हत्याकांड में 3 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं, उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. " वहीं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने भी जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.