गुना। जिले के नए एसपी तरुण नायक ने पद संभाल लिया है. तरुण 2009 बैच के IPS ऑफिसर हैं. उन्होंने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. तरुण नायक ने बताया कि जिले को एक बेहतर पुलिसिंग दी जाएगी. जो भी कोई अपराध है या ऐसा कृत्य जो अपराध की श्रेणी में आता है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे व्यक्ति जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ेंगे या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नशे के कारोबारियों को भई बख्शा नहीं जाएगा. गुना जिले की पब्लिक अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगी.
नए एसपी, पुरानी चुनौतियां
2011 बैच के आईपीएस राहुल कुमार लोढ़ा के स्थानांतरण के बाद, शनिवार को 2009 बैच के आईपीएस तरुण नायक ने गुना जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया. तरुण नायक भोपाल पीएचक्यू से आए हैं. नए पुलिस अधीक्षक के सामने काफी चुनौतियां रहेंगी. जिनमें राजस्थान बॉर्डर से लगे हुआ थाना, चाहे वो फतेहगढ़ हो धरनावदा हो या चाचौड़ा हो. जहां से कई तरह की आपराधिक गतिविधियां की जाती हैं, उन्हें रोकने के लिए रणनीति पुलिस अधीक्षक को तैयार करना होगी.