ETV Bharat / state

गुना में कपड़ा गोदामों में आग का तांडव, बुधवार को लगी आग गुरुवार सुबह तक नहीं बुझाई जा सकी, फायर ब्रिगेड की मशक्कत जारी - एमपी हिंदी न्यूज

Fire in clothes warehouses in Guna: गुना में कपड़े के दो गोदामों में भीषण आग लग गई. आगजनी में गोदामों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है.

Fire in clothes warehouse in Guna
गुना में कपड़ो के गोदाम में आग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:03 AM IST

गुना में कपड़े के 2 गोदामों में लगी भीषण आग

गुना। मध्यप्रदेश के गुना शहर के बोहरा मोहल्ले में स्थित कपड़ों के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन गुरुवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि राघौगढ़ व आरोन सहित अन्य जगह से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई है जो की आग बुझाने में लगी हैं.

गोदामों में लगी आग: प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुना शहर के चौधरन कॉलोनी निवासी सुदीप जैन के शहर की बोहरा गली में कपड़ों के दो गोदाम हैं. जिसमें करोड़ों रुपए का सामान भरा हुआ था. बुधवार देर रात अचानक उसमें आग लग गई. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है की किन कारणों से आग लगी है. घटनास्थल के पास निवास करने वाले लोगों का कहना है कि ''कपड़े के गोदाम में रात दो बजे के लगभग आग लगी है. जिसकी सूचना हमने दुकान मालिक व स्थानीय प्रशासन को दी. हमारा घर भी गोदाम के पास ही है, जिसके चलते धुआं हमारे घरों तक पहुंच गया.''

Also Read:

आगजनी में भारी नुकसान: बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात लगी आग गुरुवार सुबह तक भी धधकती रही. जिसे मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के माध्यम से पूरी तरह से बुझाने के प्रयास किए जा रहे है, ताकि आग और न फैले. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है और न ही नुकसान का आंकलन स्पष्ट किया गया है. लेकिन आकलन किया जा रहा है कि गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.

गुना में कपड़े के 2 गोदामों में लगी भीषण आग

गुना। मध्यप्रदेश के गुना शहर के बोहरा मोहल्ले में स्थित कपड़ों के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची चार फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन गुरुवार सुबह तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. बताया जा रहा है कि राघौगढ़ व आरोन सहित अन्य जगह से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई है जो की आग बुझाने में लगी हैं.

गोदामों में लगी आग: प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुना शहर के चौधरन कॉलोनी निवासी सुदीप जैन के शहर की बोहरा गली में कपड़ों के दो गोदाम हैं. जिसमें करोड़ों रुपए का सामान भरा हुआ था. बुधवार देर रात अचानक उसमें आग लग गई. आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है की किन कारणों से आग लगी है. घटनास्थल के पास निवास करने वाले लोगों का कहना है कि ''कपड़े के गोदाम में रात दो बजे के लगभग आग लगी है. जिसकी सूचना हमने दुकान मालिक व स्थानीय प्रशासन को दी. हमारा घर भी गोदाम के पास ही है, जिसके चलते धुआं हमारे घरों तक पहुंच गया.''

Also Read:

आगजनी में भारी नुकसान: बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात लगी आग गुरुवार सुबह तक भी धधकती रही. जिसे मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड के माध्यम से पूरी तरह से बुझाने के प्रयास किए जा रहे है, ताकि आग और न फैले. फिलहाल आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है और न ही नुकसान का आंकलन स्पष्ट किया गया है. लेकिन आकलन किया जा रहा है कि गोदाम में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है.

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.