गुना। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से दूसरे दिन भी कोल्ड डे रहा. गुरुवार सुबह का तापमान 9.5 डिग्री रहा. ठंड का असर अब मजदूरों की रोजी-रोटी पर भी पड़ने लगा है. दिहाड़ी मजूदरों का कहना है कि बीते 15 दिनों से सर्द मौसम की वजह से उन्हें काम भी नहीं मिल पा रहा है.
गुना में गुरुवार सुबह से कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बादल होने के कारण सर्दी थोड़ी कम है, लेकिन बादल छंटते ही सर्दी बढ़ जाएगी. वहीं शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि बीपी, शुगर और सांस के मरीज सेहत का ख्याल रखें.