ETV Bharat / state

गुनाः बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई - Action on people who violate social distancing

गुना में मंगलवार को एसडीएम ने नगर पालिका अमले के साथ मिलकर शहर में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालो पर भी कार्रवाई की गई.

guna district administration took action against those who roam without masks and violated social distancing
प्रशासन ने की बिना मास्क के घूम रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:29 AM IST

गुना। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव केसों को देखते हुए मंगलवार को एसडीएम शिवानी गर्ग ने नगर पालिका टीम के साथ मिलकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने शहर में बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को खिलाफ चालानी कार्रवाई की. एसडीएम द्वारा अचानक शुरु की गई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई

एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा हाट रोड स्थित अंजली इलेक्ट्रानिक्स की छोटी सी दुकान में एक दर्जन से अधिक लोगों की भीड़ होने पर इसे सील किया गया है. लंबे अर्से बाद एसडीएम की सख्त कार्रवाई देख हाट रोड पर धड़ाधड़ दुकानदारों ने अपनी शटरें गिरना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आधे से ज्यादा हाट रोड बंद की स्थिति में आ गया. एसडीएम के नेतृत्व में नपा अमले ने दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की. ये वाहन चालक बिना मास्क पहने तीन-तीन सवारियों के साथ जा रहे थे.

एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर के आदेश के बाद उन्होंने मंगलवार को यह कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर एस विश्वनाथन द्वारा जिले के समस्त एसडीएम अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कोरोना के मद्देनजर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बैठक में कलेक्टर ने कहा था कि अनलॉक के चरण में नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क न लगाना और सेनिटाइज करने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गुना। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजीटिव केसों को देखते हुए मंगलवार को एसडीएम शिवानी गर्ग ने नगर पालिका टीम के साथ मिलकर शहर का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने शहर में बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों को खिलाफ चालानी कार्रवाई की. एसडीएम द्वारा अचानक शुरु की गई इस कार्रवाई से पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर प्रशासन ने की चालानी कार्रवाई

एसडीएम शिवानी गर्ग द्वारा हाट रोड स्थित अंजली इलेक्ट्रानिक्स की छोटी सी दुकान में एक दर्जन से अधिक लोगों की भीड़ होने पर इसे सील किया गया है. लंबे अर्से बाद एसडीएम की सख्त कार्रवाई देख हाट रोड पर धड़ाधड़ दुकानदारों ने अपनी शटरें गिरना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आधे से ज्यादा हाट रोड बंद की स्थिति में आ गया. एसडीएम के नेतृत्व में नपा अमले ने दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की. ये वाहन चालक बिना मास्क पहने तीन-तीन सवारियों के साथ जा रहे थे.

एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कलेक्टर के आदेश के बाद उन्होंने मंगलवार को यह कार्रवाई की. उल्लेखनीय है कि सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर एस विश्वनाथन द्वारा जिले के समस्त एसडीएम अधिकारियों एवं तहसीलदारों को कोरोना के मद्देनजर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बैठक में कलेक्टर ने कहा था कि अनलॉक के चरण में नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क न लगाना और सेनिटाइज करने में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.