गुना। जिले में गायों के शव को क्रेन में लटकाकर ले जाने का मामला सामने आया है. इसकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. फोटो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और गौ सेवकों ने यह कृत्य करने वालों के खिलाफ आक्रोश जताया है. घटना नेशनल हाइवे 46 की है. यहां से इन दिनों रोजाना मवेशियों की मौत की खबरें आ रही हैं. हाइवे से गुजरने वाले वाहनों से टकराने के बाद कई गाय रोजाना मर रही हैं. (Guna cows Hang on crane) (National Highway 46 Carcasses of cows)
अमानवीयता का Video Viral: गायों के शव को ट्रैक्टर से घसीटकर ले गए निगमकर्मी
क्रेन में पीछे मृत गायों को लटकाया: राघोगढ़-रुठियाई के बीच नेशनल हाईवे पर एक क्रेन के पीछे गायों के शवों को लटका हुआ देखा गया. मृत गौवंश को क्रेन में लटकाकर क्रूरतम तरीके से ले जाया जा रहा था. जब ये क्रेन टोल नाके के पास पहुंची तो किसी ने इस तस्वीर को खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. (Guna cows Hang on crane) (National Highway 46 Carcasses of cows) (Guna dead cows Guna Carcasses cow hanging on crane)