गुना। कभी-कभार ही ऐसे अधिकारी मिलते हैं, जो लोगों की समस्याएं संजीदगी से सुनते हैं. गुना कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ऐसे ही शख्स हैं जिन्होने दिव्यांगों की समस्याएं जमीन पर बैठकर सुनी और मांगों को पूरा करने का आश्नासन दिया.
दरअसल 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में दिव्यांगों ने धरना प्रदर्शन किया. 12 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जब किसी अधिकारी ने दिव्यांगों की सुनवाई नहीं की तो मजबूरन दिव्यांगों ने भी चौराहे पर लेटकर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम करते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.
अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों की मांग थी कि खुद कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार उनकी मांगों को सुने और उस पर अमल करवाएं. लेकिन व्यस्तताओं के चलते कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार की मुलाकात दिव्यांगों से नहीं हो पाई. दिव्यांग सेवा संस्थान के बैनर तले आंदोलन कर रहे दिव्यांगों की मांग थी कि बस यात्री किराए में 50% छूट मिले, साथ ही संस्था को जमीन उपलब्ध करवाई जाए और अस्पताल में दिव्यांगों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए.
इन सभी मांगों को लेकर तब दिव्यांग प्रदर्शन करने पर उतारू थे इसके बाद कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने खुद दिव्यांगों को अपने बंगले पर मिलने का बुलावा भेजा. जिसके बाद बंगले पर पहुंचे दिव्यांगों से कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जमीन पर बैठकर उनकी मांगों को सुना. कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने दिव्यांगों की बात को सुनते हुए उन्हें नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.