ETV Bharat / state

Pradyuman Singh Misbehave Video भाजपा पार्षदों ने अपने ही मंत्री को कोसा, प्रद्युम्न सिंह तोमर से अभद्रता का वीडियो वायरल - प्रद्युम्न सिंह तोमर से अभद्रता

गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ भाजपा पार्षदों ने अभद्रता की थी. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है. भाजपा पार्षद पार्टी के मैंडेट से नाराज थे. जब इस तरह के व्यवहार को लेकर मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने इतना ही कहा कि पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. Pradyuman Singh Misbehave Video, Guna Minister Video Viral

Pradyuman Singh Misbehave Video
प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अभद्रता
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:06 PM IST

गुना। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अभद्रता और बदसलूकी करने का वीडियो सामने आया है. अभद्रता किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा पार्षदों द्वारा की गई थी. वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा पार्षद लालाराम लोधा समेत अन्य पार्षद मंत्री के खिलाफ नारेबाजी और अभद्र भाषा का उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर चुपचाप खड़े होकर सब सुनते रहे. BJP Councilors misbehaves with Pradyuman Singh Tomar

प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अभद्रता

भाजपा को था क्रॉस वोटिंग का डर: प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक ममता मीना के गांव अजगरी पहुंचे थे. जहां भाजपा पार्षदों को सुरक्षा की दृष्टि से ठहराया गया था. भाजपा को डर था कि कहीं मैंडेट के खिलाफ पार्षदों को बरगलाकर क्रॉस वोटिंग न कर दी जाए. 10 अगस्त को नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. खुद प्रभारी मंत्री भाजपा पार्षदों को लेने के लिए अजगरी गांव आए थे. लेकिन वहां पर बाजी पलट गई और मंत्री को खरी खोटी सुना दी गई. भाजपा पार्षद भाजपा के मैंडेट से नाराज थे, जो सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को दिया गया था. पार्षद चाहते थे कि मैंडेट किसी अन्य व्यक्ति को दिया जाए.

कृषि मंडी के सचिव से अभद्रता का मामला, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

सविता अरविंद गुप्ता ने की जीत हासिल: निर्दलीय उम्मीदवार के जीतने पर विद्रोह: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जब बदसलूकी की गई उस वक्त पूर्व विधायक ममता मीना,भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार भी गांव में मौजूद थे. निकाय चुनाव में सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. सुनीता रघुवंशी को खुद केंद्रीय मंत्री ने सहमति देते हुए पार्टी की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए मैंडेट दिया था. लेकिन पार्टी मैंडेट के खिलाफ भाजपा के ही पार्षद सविता अरविंद गुप्ता ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
Pradyuman Singh Misbehave Video, Guna Minister Video Viral, BJP Councilors misbehaves with Pradyuman Singh Tomar, Pradyuman Singh Tomar video viral

गुना। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अभद्रता और बदसलूकी करने का वीडियो सामने आया है. अभद्रता किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा पार्षदों द्वारा की गई थी. वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा पार्षद लालाराम लोधा समेत अन्य पार्षद मंत्री के खिलाफ नारेबाजी और अभद्र भाषा का उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर चुपचाप खड़े होकर सब सुनते रहे. BJP Councilors misbehaves with Pradyuman Singh Tomar

प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अभद्रता

भाजपा को था क्रॉस वोटिंग का डर: प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक ममता मीना के गांव अजगरी पहुंचे थे. जहां भाजपा पार्षदों को सुरक्षा की दृष्टि से ठहराया गया था. भाजपा को डर था कि कहीं मैंडेट के खिलाफ पार्षदों को बरगलाकर क्रॉस वोटिंग न कर दी जाए. 10 अगस्त को नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. खुद प्रभारी मंत्री भाजपा पार्षदों को लेने के लिए अजगरी गांव आए थे. लेकिन वहां पर बाजी पलट गई और मंत्री को खरी खोटी सुना दी गई. भाजपा पार्षद भाजपा के मैंडेट से नाराज थे, जो सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को दिया गया था. पार्षद चाहते थे कि मैंडेट किसी अन्य व्यक्ति को दिया जाए.

कृषि मंडी के सचिव से अभद्रता का मामला, पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

सविता अरविंद गुप्ता ने की जीत हासिल: निर्दलीय उम्मीदवार के जीतने पर विद्रोह: मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से जब बदसलूकी की गई उस वक्त पूर्व विधायक ममता मीना,भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार भी गांव में मौजूद थे. निकाय चुनाव में सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. सुनीता रघुवंशी को खुद केंद्रीय मंत्री ने सहमति देते हुए पार्टी की ओर से नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए मैंडेट दिया था. लेकिन पार्टी मैंडेट के खिलाफ भाजपा के ही पार्षद सविता अरविंद गुप्ता ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
Pradyuman Singh Misbehave Video, Guna Minister Video Viral, BJP Councilors misbehaves with Pradyuman Singh Tomar, Pradyuman Singh Tomar video viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.