ETV Bharat / state

दो साल बाद भी अधूरी है गीता की तलाश, HC ने DGP को किया तलब - गजेंद्र चंदेल

गुना के सिरसी गांव से दो साल पहले लपता गीता का अब तक पता नहीं चल सका है, जिस पर हाईकोर्ट ने डीजीपी को तलब किया है.

बेटी के लिए भटक रहे पिता ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 7:10 PM IST

गुना। जिले के सिरसी गांव से एक किसान की बेटी गीता दो साल पहले लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट आरोन थाने में दर्ज कराई गई थी, दो साल भी जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तो लाचार पिता ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अर्जी दाखिल की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के DGP से जवाब मांगा है.

बेटी के लिए भटक रहे पिता ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई

एक अगस्त 2017 को आरोन थाने के सिरसी गांव से कंट्रोल की दुकान से राशन लेते वक्त गजेन्द्र चंदेल की लाडली बेटी गीता अचानक लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आरोन थाने में पिता ने दर्ज कराई थी, बेटी की तलाश में भटकता पिता हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया, फिर भी उसके हाथ खाली ही हैं.

इस मामले में जिले की पुलिस के अलावा अन्य जिले की पुलिस हरकत में है और गीता को खोजने में दिन रात एक कर रही है. इतना ही नहीं ग्वालियर आईजी ने गीता का पता बताने वाले के लिए 30 हजार रुपये इनाम भी रखा है. SIT का गठन भी कर दिया गया है, इसके अलावा आरोन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और तत्कालीन थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह परमार को एसपी गुना ने सारे प्रभार हटाकर सिर्फ गीता की खोजबीन का प्रभार सौंपा दिया है.

फिलहाल लापता गीता की तलाश जारी है, पुलिस के लिए चुनौती से भरा मामला है, 2 साल 2 माह पुराना होने के चलते पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आने वाले समय में क्या गीता मिलेगी, अगर मिलेगी तो किस हाल में कहां, कब और कैसे? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

गुना। जिले के सिरसी गांव से एक किसान की बेटी गीता दो साल पहले लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट आरोन थाने में दर्ज कराई गई थी, दो साल भी जब बेटी का कुछ पता नहीं चला तो लाचार पिता ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में अर्जी दाखिल की, जिसके बाद हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के DGP से जवाब मांगा है.

बेटी के लिए भटक रहे पिता ने हाईकोर्ट से गुहार लगाई

एक अगस्त 2017 को आरोन थाने के सिरसी गांव से कंट्रोल की दुकान से राशन लेते वक्त गजेन्द्र चंदेल की लाडली बेटी गीता अचानक लापता हो गई थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आरोन थाने में पिता ने दर्ज कराई थी, बेटी की तलाश में भटकता पिता हाईकोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया, फिर भी उसके हाथ खाली ही हैं.

इस मामले में जिले की पुलिस के अलावा अन्य जिले की पुलिस हरकत में है और गीता को खोजने में दिन रात एक कर रही है. इतना ही नहीं ग्वालियर आईजी ने गीता का पता बताने वाले के लिए 30 हजार रुपये इनाम भी रखा है. SIT का गठन भी कर दिया गया है, इसके अलावा आरोन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और तत्कालीन थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह परमार को एसपी गुना ने सारे प्रभार हटाकर सिर्फ गीता की खोजबीन का प्रभार सौंपा दिया है.

फिलहाल लापता गीता की तलाश जारी है, पुलिस के लिए चुनौती से भरा मामला है, 2 साल 2 माह पुराना होने के चलते पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है आने वाले समय में क्या गीता मिलेगी, अगर मिलेगी तो किस हाल में कहां, कब और कैसे? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Intro:पिता की वेदना गुना


ग्राउंड जीरो रिपोर्ट गांव सिरसी से लापता बेटी की कहानी ।


गीता को आसमा ले गया या जमीन निगल गई ।


2 साल से भटक रहे पिता की दुख भरी दास्तान
हाई कोर्ट ग्वालियर ने लिया संज्ञान ।


प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी से जवाब तलब


।।। दो साल 2 माह बीत जाने के बाद यानी 1 अगस्त 2017 से आरोन थाने के सिरसी गांव से कंट्रोल की दुकान से राशन लेते वक्त गजेन्द्र चंदेल की लाडली बेटी गीता अचानक लापता हो गई । जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आरोन थाने में पिता ने दर्ज कराई, तब से लेकर आज दिनांक तक लापता है बेटी, 

बेटी की चाहत ने उसके पिता को उसके खोजने खबर लेने के लिए हाईकोर्ट तक पहुंचा दिया और हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस मुखिया डीजीपी से जवाब तलब कर हलकनामा पेश की बात कही।

जिससे जिले की पुलिस के अलावा अन्य जिले की पुलिस हरकत में है, और गीता को खोजने में दिन रात एक कर रही है ।आईजी ग्वालियर द्वारा 30 हजार रु का इनाम गीता की तलाश करने वाले को दिया जाएगा ।

एसआईटी टीम का गठन भी किया गया इसके अलावा आरोन थाने के थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और तत्कालीन थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह परमार को एसपी गुना ने थाने के प्रभाव से हटा कर सिर्फ गीता की खोजबीन के लिए प्रभार सौंपा गया है । बड़ी मुश्किल में है --------------- गुना पुलिस


हमारी ई टी वी भारत की टीम ग्राम सिरसी में पहुंची जहां से गीता कंट्रोल की दुकान से राशन लेते वक्त अचानक गायब हो गई थी वाकई एक गरीब किसान पिता गजेंद्र अपनी बेटी गीता से बेहद प्रेम करता है इसके प्रमाण हमें उसके घर पर मिले बाप ने बेटी को मां का प्यार भी दिया है जिसे पाल पोस कर बड़ा किया मां बचपन में चल बसी थी ।

हमने वहां उसके घर में गृहस्थी के सामान पर गीता का नाम लिखा देखा आज भी उसका पता गीता के इंतजार में पलके बिछाए बैठा हुआ है ।

हालांकि गीता के पिता ने तत्कालीन थाना प्रभारी आरोन और दो लोगों पर अपना शक जाहिर किया है, उधर गांव वालों ने भी कहा है पिछले 2 सालों से दिन-रात बेटी की खोज में गजेंद्र लगे हुए हैं यहां तक हाई कोर्ट में भी ग्वालियर अपनी बेटी को ढूंढने के लिए गुहार लगाई,



Body:बरहाल गीता की खोज करने के लिये उसके पिता गजेंद्र ने एड़ी चोटी का जोर लगाया,ना जाने कितने बार थाना, एसपी ऑफिस, इसके अलावा ग्वालियर हाई कोर्ट कितना पैसा अभी तक खर्च किया जा चुका है गरीब किसान गजेंद्र चंदेल द्वारा ।

हालांकि वर्तमान में एसपी राहुल कुमार ने जिले की पुलिस को गीता की खोज में लगा दिया है पूरी चुनौती के साथ अपनी जवाबदारी पुलिस कप्तान निभा रहे हैं

फिलहाल तो लापता गीता की तलाश जारी है पुलिस के लिए चुनौती से भरा  मामला है, 2 साल 2 माह पुराना होने के कारण पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ------

Conclusion:आने वाले समय में क्या गीता मिलेगी अगर मिलेगी तो किस हाल में कहां कब और कैसे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा


बाईट 01 - गजेंद्र चंदेल लड़की के पिता।

बाइट 02 -  राहुल कुमार एसपी गुना ।




गुना के सिरसी गांव से ईटीवी भारत के लिए संदीप दीक्षित की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.