ETV Bharat / state

कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बरोदिया गांव में कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गुना पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

कारस देव के मंदिर में मेला
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:48 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 12:59 PM IST

गुना। भाई दूज पर बरोदिया गांव में कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर को सजाया गया. मेले में लगी ज्यादातर दुकानों में गले में बांधने वाली घंटियां और पूजा सामग्री मिल रही थी.

कारस देव के मंदिर में मेला

मंदिर में आयोजित मेले में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे. वहीं एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव कारस देव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कारस देव के दर्शन कर पूजा-अर्चन किया. उन्होंने कारस देव समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

समिति ने सांसद केपी यादव के समक्ष मंदिर के नवीनीकरण की बात कही, जिस पर सांसद ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया. साथ ही सांसद केपी यादव ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधे भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान घरों में कम से कम एक दुधारू पशु रखें, ताकि देश में एक बार फिर श्वेत क्रांति आ सके.

गुना। भाई दूज पर बरोदिया गांव में कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर को सजाया गया. मेले में लगी ज्यादातर दुकानों में गले में बांधने वाली घंटियां और पूजा सामग्री मिल रही थी.

कारस देव के मंदिर में मेला

मंदिर में आयोजित मेले में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे. वहीं एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव कारस देव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कारस देव के दर्शन कर पूजा-अर्चन किया. उन्होंने कारस देव समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

समिति ने सांसद केपी यादव के समक्ष मंदिर के नवीनीकरण की बात कही, जिस पर सांसद ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया. साथ ही सांसद केपी यादव ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधे भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान घरों में कम से कम एक दुधारू पशु रखें, ताकि देश में एक बार फिर श्वेत क्रांति आ सके.

Intro:हर साल की तरह भाई दूज पर बरोदिया गांव में इस बार भी कारस देव का मेला भरा मंदिर को गुब्बारों से कुछ इस तरह सजाया गया जैसे धनतेरस के दौरान शहरों में बड़े बड़े शोरूम ओं की सजावट होती है इस साल यहां कम से कम एक दर्जन दुकान है खुल गई ज्यादातर पर पशुओं के गले में बांधने वाली घंटियां और पूजा सामग्री मिल रही थी इसके अलावा बहुत बड़ा बदलाव या देखा गया कि महिलाओं की मौजूदगी यहां पर थी आमतौर पर इस मेले में पुरुष ही देखे जाते थे मेले में 20,000 से ज्यादा पशुपालक पहुंचे सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ सिलसिला रात 12 बजे तक चला गांव के 40 से50 लोग 2 दिन पहले सजावट व तैयारी में जुट जाते हैं बाद में 2 दिन लगते हैं सफाई करने में।Body:
इस दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ के पी यादव के एक दिवसीय गुना दौरा के दौरान वह कारस देव जी के मेला पहुँचें ओर भगवान के दर्शन पूजन कर कारस देव समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समिति द्वारा अपने सांसद के समक्ष मंदिर निर्माण हेतु अपनी बात रखी। जिसको इस श्री यादव ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द हल कराने की बात कही। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि मुझे आपने चुना में आपका आभारी हूं। इस क्षेत्र के विकास के लिए में पूर्ण संकल्पित हु। आपके हर सुख दुःख में सहभागी रहूंगा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तो आपका क्षेत्र भी इसमें अछूता नही रहेगा। साथ ही सांसद श्री यादव ने पर्यावरण का सन्देश देते हुए ग्रामीणों को अपने हाथों से फल दार पौधा भेंट किये। Conclusion:इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिकरवार, विधायक गोपीलाल जाटव, इंजी. ओ एन शर्मा, विश्वनाथ सिंह सिकरवार, हरिबाबू राय, महेंद्र सिंह किरार, संतोष धाकड़, विकास जैन नखराली, बारेलाल धाकड़, मंचासीन रहे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण समिति के सदस्य लालसिंह धाकड़ ने किया एवं मंच का संचालन एड.सी पी राव ने कियॉ व आभार भीम सिंह धाकड़ ने कियॉ। इस मौके पर कारस देव मेला समिति के सदस्य बालकराम धाकड़, प्रीतम सिंह धाकड़, भोला धाकड़, अमर सिंह धाकड़ व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Last Updated : Oct 30, 2019, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.