ETV Bharat / state

गुनाः परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार, हत्या के मामले की दोबारा हो जांच - एसपी राजेश कुमार सिंह

गुना जिले में एक मृतक महिला के परिजनों ने उसकी हत्या के मामले की दोबारा जांच कराए जाने की मांग की है. परजिनों ने एसपी से मुलाकात कर इस मामले की गहनता से जांच कराए जाने की बात कही है.

Family of accused demanded re investigation
आरोपियों के परिजन ने जांच की मांग
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:50 AM IST

गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र तहत बरखेड़ा गिर्द गांव में 18 सितंबर को एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई थी. जिसमें गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर कई नए तथ्य पेश करते हुए जांच की मांग की है. बरखेड़ा गिर्द गांव में महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी रघुवीर सिंह और देवेंद्र को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपी के पिता और बच्चों ने एसपी राजेश कुमार सिंह को आवेदन देते हुए बताया कि घटना के वक्त दोनों जिला मुख्यालय पर अलग-अलग कामों में व्यस्थ थे.

आरोपियों के पिता के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शहर के सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले हैं. यह जांचकर्ता अधिकारियों की लापरवाही है. परिजनों का दावा है कि दोनों अलग-अलग समय पर जिला मुख्यालय पर मौजूद थे. आवेदन के माध्यम से रघुवीर ने उन दोनों की मौजूदगी का समय भी बताया. इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने 19 सितंबर को हनुमान चौराहे पर चक्का जाम और प्रदर्शन की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए देवेंद्र धाकड़ और रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि मुख्य आरोपी राज कुमार धाकड़ की पुलिस को अभी भी तलाश है. वहीं आरोपी के परिजन इस घटना की नए सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं.

गुना। जिले के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र तहत बरखेड़ा गिर्द गांव में 18 सितंबर को एक महिला की नृशंस हत्या कर दी गई थी. जिसमें गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों ने एसपी को आवेदन देकर कई नए तथ्य पेश करते हुए जांच की मांग की है. बरखेड़ा गिर्द गांव में महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी रघुवीर सिंह और देवेंद्र को गिरफ्तार किया है. जहां आरोपी के पिता और बच्चों ने एसपी राजेश कुमार सिंह को आवेदन देते हुए बताया कि घटना के वक्त दोनों जिला मुख्यालय पर अलग-अलग कामों में व्यस्थ थे.

आरोपियों के पिता के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में शहर के सीसीटीवी फुटेज नहीं खंगाले हैं. यह जांचकर्ता अधिकारियों की लापरवाही है. परिजनों का दावा है कि दोनों अलग-अलग समय पर जिला मुख्यालय पर मौजूद थे. आवेदन के माध्यम से रघुवीर ने उन दोनों की मौजूदगी का समय भी बताया. इस बहुचर्चित मामले में पुलिस ने 19 सितंबर को हनुमान चौराहे पर चक्का जाम और प्रदर्शन की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए देवेंद्र धाकड़ और रघुवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया. हालांकि मुख्य आरोपी राज कुमार धाकड़ की पुलिस को अभी भी तलाश है. वहीं आरोपी के परिजन इस घटना की नए सिरे से जांच की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.