गुना। प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवाओं के दुरुस्त होने की बात करती हो, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है. लचर स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर जिला अस्पताल में देखने को मिली. जिला अस्पताल में एक बीमार महिला को उसके परिजन इलाज के लिए लाए, लेकिन यहां उसे सही तरीके से इलाज नहीं मिला.
परिजनों के मुताबिक, सुबह से ही पीड़ित गायत्री को रक्तस्राव हो रहा था. उन्होंने बताया कि वे इलाज के लिए उसे अस्पताल में लेकर आये थे, लेकिन सुबह से 3 बजे तक पीड़ित का इलाज ठीक से नहीं हो पाया. परिजनों का कहना है कि जच्चा वार्ड में स्ट्रेचर नहीं होने की वजह से वह पीड़िता को गोद में उठाकर ओपीडी पहुंचा, लेकिन यहां भी उन्हें इलाज नहीं मिला और अस्पताल में इधर से उधर भटकाया जाता रहा.