गुना। राधौगढ़ थाना क्षेत्र में शराब पकड़ने गए आबकारी और पुलिस अमले ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. भारी भरकम पुलिस बल और आबकारी महकमे का पूरा अमला होने के बावजूद एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने राधौगढ़ के साकोन्या और राजपुरा में आज सुबह करीब 5 बजे दबिश दी.
दोनों ही गांव में लंबे समय से अवैध शराब बनाने के कारोबार की सूचनाएं विभाग को मिल रही थी. कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय से भी अतिरिक्त बल आबकारी अमले के साथ पहुंचा. आबकारी विभाग का दावा है कि इन गांव में जैसे ही दबिश दी गई, अवैध शराब बनाने वाले सभी आरोपी मौके से भाग निकले. इस दौरान करीब 22 हजार किलोग्राम महुआ लहान और 210 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है.
आबकारी और पुलिस महकमे की है कार्रवाई
भले ही अवैध शराब पकड़ने के अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है, लेकिन शराब बनाने वाले कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दरअसल अवैध शराब बनाने वाले कारोबारियों को पकड़ने के लिए जिला आबकारी महकमा अपने साथ पुलिस मुख्यालय गुना और पुलिस थाना राधौगढ़ का भारी-भरकम बल लेकर पहुंचा था. इस पूरी कार्रवाई में 75 जवान शामिल रहे. विभाग में अवैध शराब के छह मामले भी बनाए, लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सका. ऐसे में चर्चा यह भी है कि अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी को कार्रवाई की सूचना या भनक पहले ही मिल चुकी थी. इसलिए मौके से भाग खड़े हुए.