ETV Bharat / state

औषधि विभाग की छापेमार कार्रवाई, मेडिकलों पर मिली अनियमितताएं

गुना में औषधि विभाग की टीम ने शहर के बीनागंज में मेडीकल दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें मेडिकल स्टोरों में भारी अनियमिताएं सामने आई हैं.

औषधि विभाग टीम की छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 5:49 AM IST

गुना। औषधि विभाग की टीम ने शहर के बीनागंज स्थित मेडीकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई की इस दौरान टीम को मेडिकलों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी मिली. औषधि विभाग की इस कार्रवाई की खबर के बाद मेडीकल संचालकों में हडकंप मच गया, जिसके चलते कई मेडिकल संचालक दुकान बंद कर कार्रवाई से बचते नजर आए.

औषधि विभाग टीम की छापेमार कार्रवाई

निरीक्षण टीम ने सबसे पहले महेश मेडीकल पर छापा मारा जहां जांच के दौरान टीम को मेडिकल से भारी मात्रा में एबिल इंजेक्शन मिले, मेडिकल संचालक की रिकार्ड बुक में इन इंजेक्शनों का कोई जिक्र तक नहीं था. टीम ने मेडिकल संचालक से पूछताछ की तो संचालक इन इंजेक्शनों के बारे में जानकारी नहीं दे पाया.

एसडीएम राजीव समाधिया ने बताया कि औषधि टीम को इलाके तीन मेडिकल शॉप महेश मेडिकल, राज मेडिकल और गोयल मेडिकल पर कई तरह की अनियमिताएं मिलीं. जिसमें मेडिकलों द्वारा बिना पर्चे के नशीली दवाएं देने सहित रिकॉर्ड में गड़बड़ी शामिल थीं. टीम ने तीनों मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है

गुना। औषधि विभाग की टीम ने शहर के बीनागंज स्थित मेडीकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई की इस दौरान टीम को मेडिकलों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी मिली. औषधि विभाग की इस कार्रवाई की खबर के बाद मेडीकल संचालकों में हडकंप मच गया, जिसके चलते कई मेडिकल संचालक दुकान बंद कर कार्रवाई से बचते नजर आए.

औषधि विभाग टीम की छापेमार कार्रवाई

निरीक्षण टीम ने सबसे पहले महेश मेडीकल पर छापा मारा जहां जांच के दौरान टीम को मेडिकल से भारी मात्रा में एबिल इंजेक्शन मिले, मेडिकल संचालक की रिकार्ड बुक में इन इंजेक्शनों का कोई जिक्र तक नहीं था. टीम ने मेडिकल संचालक से पूछताछ की तो संचालक इन इंजेक्शनों के बारे में जानकारी नहीं दे पाया.

एसडीएम राजीव समाधिया ने बताया कि औषधि टीम को इलाके तीन मेडिकल शॉप महेश मेडिकल, राज मेडिकल और गोयल मेडिकल पर कई तरह की अनियमिताएं मिलीं. जिसमें मेडिकलों द्वारा बिना पर्चे के नशीली दवाएं देने सहित रिकॉर्ड में गड़बड़ी शामिल थीं. टीम ने तीनों मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है

Intro:गुना। औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को गुना जिले के बीनागंज में मेडीकल दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन मेडीकल की दुकानों में क्रय विक्रय रिकार्ड में भारी गड़बड़ी और हेराफेरी पकडी। टीम की इस कार्रवाई के दौरान मेडीकल संचालकों में हडक़ंप मच गया। इस दौरान कई दुकानदार अपने मेडीकल संस्थान बंद कर भाग खड़े हुए। टीम ने सबसे पहले महेश मेडीकल की दुकान पर छापा डाला। यहां जांच के दौरान टीम ने बडी मात्रा में एबिल इंजेक्शनों का संग्रहण पाया। Body:इसके बाद जब दुकान का रिकार्ड की जांच हुई तो संचालक इंजेक्शन के क्रय विक्रय की कोई जानकारी नहीं दे पाया। इसके अलावा महेश मेडिकल, गोयल मेडीकल और राज मेडीकल में छानबीन में क्रय विक्रय में गड़बड़ी निकली।Conclusion:


इन तीनो ही दुकानों में नियमों का उल्लंघन कर दवाएं बेची जा रही थी। तीनों दुकानों में से महेश मेडिकल स्टोर्स पर एविल इंजेक्शन का संग्रहण पाया गया जिसमें संचालक से खरीदी एवं बिक्री का रिकॉर्ड मांगने पर प्रस्तुत नहीं किया गया मौके पर टीम ने तीनों ही दुकानदारों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर प्रकरण दर्ज किया। 


बाईट:- राजीव समाधिया एस डी एम चाचौड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.