गुना। नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह सलूजा के रिश्तेदार के होटल को तोड़ने काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. लक्ष्मी गंज इलाके में संचालित होटल को तोड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं, पहली टीम होटल के ऊपरी हिस्से को तोड़ रही हैं. तो वहीं दूसरी टीम जेसीबी की मदद से होटल को जमींदोज करने में जुटी हुई हैं.
SDM शिवानी गर्ग और नगर पालिका CMO संजय श्रीवास्तव की अगुवाई में पहुंची प्रशासनिक टीम ने सुबह होटल को सील किया था. इसके बाद अगली कार्रवाई करते हुए शाम को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें : जिला प्रशासन ने बीजेपी नेता के रिश्तेदार के होटल पर की कार्रवाई, सील किया होटल