गुना। जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएएफ कैंपस में सुबह करीब 7:00 बजे डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार सोनी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के गुना पुलिस अधीक्षक बनने के बाद डिप्टी कमांडेंट विजय सोनी के पास 26वीं बटालियन के कमांडेंट का चार्ज भी था. फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एफएसएल अधिकारी एलसी अहिरवार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम को सरकारी आवास में विजय कुमार का शव कुर्सी पर बैठे हुए और खून में लथपथ पाया गया था. उन्होंने बताया कि विजय कुमार सोनी ने अपनी सर्विस पिस्टल से दाहिनी कनपटी में गोली मारी है. मौके से पुलिस को विजय कुमार की सर्विस पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि विजय सोनी की उम्र 60 थे और वे दो साल बाद रिटायर होने वाले थे. कुछ समय पहले उनकी पत्नी की मौत के बाद से वे सरकारी आवास में अकेले रहते थे. 26वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के गुना पुलिस अधीक्षक बनने के बाद डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार सोनी के पास 26वीं बटालियन के कमांडेंट का चार्ज था. विजय कुमार सोनी ने गोली मारकर आत्महत्या क्यों की है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. एफएसएल अधिकारी का कहना है कि अभी पुलिस मामले की जांच में कर रही है. उसके बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.