गुना। आंगनबाड़ियों में अंडा वितरण करने की योजना को लेकर मध्यप्रदेश में शुरू हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घमासान में अब चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी एंट्री मार दी है. उन्होंने अंडा परोसे जाने को गलत ठहराया है.
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सरकार को अंडा खिलाने की बजाय महेरी परोसना चाहिए क्योंकि दूध और मक्के से बनी महेरी में अंडे से कहीं ज्यादा पौष्टिक होती है. मंत्री इमरती देवी ने जैसे ही आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को अंडे खिलाने की सिफारिश की, वैसे ही बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने सरकार को आदमखोर बताकर सियासत को काफी हद तक गर्म कर दिया. अंडे पर जारी सियासत के बीच कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ओर से सरकार को नई सलाह दे दी है.
बता दें कि कुपोषण के आंकड़ों को कम करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री इमरती देवी ने आंगनबाडियों में अंडा वितरण कराने की सिफारिश की है, जिसे लेकर पार्टी के ही विधायक लक्ष्मण सिंह ने आंगनबाड़ी और स्कूलों में महेरी बांटे जाने की सलाह दी है.