गुना। जिले में करंट लगने की दो अलग अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहला मामला धरनावदा गांव का है जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक और एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरे मामले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के राघौगढ़ थाना अंतर्गत माली मंदिर के पास बीच बाजार में लगे बिजली के खंभे से करंट लगने से कांग्रेस के पूर्व पार्षद मिथिलेश धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इसी खंभे से एक अन्य व्यक्ति को भी करंट लगा जो गंभीर रूप से घायल है.
दूसरे मामले में धरनावदा थाना क्षेत्र के धरनावदा गांव में रात को चली तेज आंधी से बिजली का तार टूट कर फेंसिंग पर गिर गया, तभी फेंसिंग पार करते वक्त 12 साल का कपिल करंट की चपेट में आ गया, जिससे कपिल की भी मौके पर ही मौत हो गई.
सभी मामलों में विद्युत मंडल की लापरवाही को हादसे की वजह बताया गया है.