गुना। गुना जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक महिला का सुहाग उजड़ गया. समय पर इलाज नहीं मिलने से सुनील धाकड़ नाम के शख्स की मौत हो गई. तबीयत खराब होने के चलते आरती अपने पति सुनील को लेकर बुधवार शाम अस्पताल पहुंची, तो उसे भर्ती नहीं किया गया, क्योंकि उसके पास रसीद के पैसे नहीं थे. बताया जा रहा है कि, मरीज को भर्ती कराने के लिए अस्पताल में जाते ही 5 रुपए की रसीद कटानी पड़ती है, जिसके बाद ही इलाज मिलता है.
लिहाजा महिला अस्पताल के बाहर बैठकर परिजनों का इंतजार करने लगी. रात गुजरने से उसके पति की हालत और बिगड़ गई. जब महिला सुबह 7 बजे दोबारा रसीद कटवाने पहुंची, तो उसे 9 बजे काउंटर खुलने की बात कहकर वापस कर दिया गया. 8 बजे उसके पति ने दम तोड़ दिया और वो कुछ नहीं कर सकी.
9 बजे अस्पताल के कर्मचारी उसे आनन-फानन में अंदर ले गए, लेकिन तब तक सुनील की मौत हो चुकी थी. महिला ने आरोप लगाया है कि, रात में जब वो रसीद कटवाने पहुंची थी, तो उससे पैसों की मांग की गई. उसके पास रसीद के पैसे नहीं थे, जबकि मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी. सब बताने के बाद भी उसके पति को भर्ती नहीं किया गया. सुनील ने लव मैरिज किया था, उसका दो साल का बेटा भी है.
महिला ने आरोप लगाया कि, अगर सही समय पर इलाज मिला होता, तो उसके पति की जान बच सकती थी, लेकिन न किसी ने रसीद दी और न ही उसे डॉक्टर ने देखा. इस मामले में डॉक्टर जवाब देने से बच रहे हैं. मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.