गुना। जिले में प्रशासन ने एक ऐसी पहल की है, जिसमें जिला मुख्यालय के पीएससी., एमपी पीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को सपनों के पंख लगाने के लिये नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है. जिसके चलते 600 से अधिक युवक- युवतियों ने अपना पंजीयन कराया है. कोचिंग क्लासेस का संचालन पीजी कॉलेज में किया जा रहा है.
इस दौरान कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये नि:शुल्क कोचिंग की कक्षाओं में आ रहे छात्रों को पढ़ाया. साथ ही बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए छात्र अपने आपको कैसे तैयार करें. कक्षाओं में राज्य प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों और न्यायिक सेवाओं के मजिस्ट्रेट छात्रों का भविष्य को संवारने के लिये अपनी सेवाएं दे रहे हैं.