गुना। जिले के मकसूदनगढ़ गांव के पंचायत मार्केट स्थित एक कपड़े की दुकान में अचनाक आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. घटना रात एक बजे के आसपास की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की सूचना पर तीन फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
दुकान मालिक संदीप पालीवाल के मुताबिक फिलहाल नुकसान का आकलन कर पाना मुश्किल है. वहीं दुकान में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.