गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, दरअसल दबंगों के यहां बंधुआ मजदूरी करने वाले दंपति के मासूम बच्चे की इलाज के अभाव में मौत हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
मजदूर दंपति का आरोप है कि वह 25 हजार रुपए सालाना मजदूरी में दबंगों के यहां काम करते थे. एक दिन पहले उनके बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्होंने अपने मालिक से इलाज के लिए रूपये मांगे तो दबंगों ने रूपये देने के बजाए मारपीट कर दी. अपने मासूम बच्चे की तबीयत बिगड़ते देख यह दंपति जैसे-तैसे छिपकर बच्चे को उपचार के लिए गुना लाया, जहां उसके बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद मजदूर दंपति आक्रोशित हो गए और उन्होंने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से पहले दबंगों की गिरफ्तारी की मांग की है.
गुना जिले के खैराई निवासी पीड़ित पहलवान सहरिया के मुताबिक वह रिछैरा गांव के दीपक जाट के यहां मजदूरी करता है. इस मामले में पीड़ित ने गुना आकर कैंट थाने में आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. पीड़ित का आरोप है कि दीपक जाट उन्हें समय रहते रूपये दे देता. तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.