ETV Bharat / state

उपज तौलाई में हुई गड़बड़ी के लिए केंद्र प्रभारी जिम्मेदार- कलेक्टर - उपज तुलाई में गड़बड़ी हुई तो केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार

समर्थन मूल्‍य पर फसलों की खरीदी में 22 मार्च से शुरू होगी. किसानों की उपज की तौल में हुई गड़बड़ी के लिए केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे.

Center in charge and computer operator will be responsible if there any mistake
उपज तुलाई में गड़बड़ी हुई तो केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:27 PM IST

गुना। समर्थन मूल्‍य पर उपजन खरीदी कार्य निर्धारित केंद्रों में 22 मार्च से प्रारंभ होगा. किसानों की उपज की त्रुटिपूर्णं तुलाई के लिए केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने समय सीमा की बैठक में दिया है. उन्होंने कहा कि तुलाई में गड़बड़ी न हो और उपर्जान व्यवस्था सही तरीके से संपन्न हो. इस उद्देश्य से उन्होंने उप संचालक कृषि को उपार्जन केंद्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम हेल्प लाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि पेंडिंग शिकायतो पर ध्यान केंद्रीत किया जाए. शिकायतकर्ता से चर्चा और उनकी संतुष्टि के बाद उसका निराकरण सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उन्होंने सीएमएचओ अधिकारी डॉ. पी बुनकर को कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने और शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.

यह भी दिए निर्देश

आदिवासियों के वनाधिकार के पट्टों के आवेदनों का निराकरण करें. निर्माण विभागों ने संबंधित ठेकेदारों से मिली रॉयल्टी की राशि खनिज विभाग में तुरंत जमा कराएं.

कलेक्टर करेंगे विभाग के अधिकारियों से चर्चा

कलेक्टर ने बताया कि वे आगामी दिनों में अनुविभाग वार कार्यों की समीक्षा करेंगे. जिसके तहत पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता और ग्रीष्म ऋतु में आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां और व्यवस्थाएं, आयुष्मान, कुपोषण, स्वच्छता और उपार्जन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

फूलों की खेती से मुनाफा कमाने की तकनीक बताएं शिवराज : राकेश टिकैत

उपार्जन कार्य सुबह 8 से शाम 8 बजे तक चलेगा

बैठक में उप संचालक कृषि और किसान कल्याण अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य खरीदी केंद्रों में 22 मार्च से 15 मई तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा. चना का समर्थन मूल्य 5,100 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का समर्थन मूल्य 4,650 रुपए प्रति क्विंटल शासन ने निर्धारित किया है. कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी. खरीदी केंद्रों में जिन कृषकों को एसएमएस किए गए है उन्हीं कृषकों से उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. उपार्जित तौल की भर्ती 50 किग्रा के बैग में होगी.

गुना। समर्थन मूल्‍य पर उपजन खरीदी कार्य निर्धारित केंद्रों में 22 मार्च से प्रारंभ होगा. किसानों की उपज की त्रुटिपूर्णं तुलाई के लिए केंद्र प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे. यह निर्देश कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने समय सीमा की बैठक में दिया है. उन्होंने कहा कि तुलाई में गड़बड़ी न हो और उपर्जान व्यवस्था सही तरीके से संपन्न हो. इस उद्देश्य से उन्होंने उप संचालक कृषि को उपार्जन केंद्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर और नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

सीएम हेल्प लाइन के लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि पेंडिंग शिकायतो पर ध्यान केंद्रीत किया जाए. शिकायतकर्ता से चर्चा और उनकी संतुष्टि के बाद उसका निराकरण सुनिश्चित करें. इस अवसर पर उन्होंने सीएमएचओ अधिकारी डॉ. पी बुनकर को कोविड वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने और शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए.

यह भी दिए निर्देश

आदिवासियों के वनाधिकार के पट्टों के आवेदनों का निराकरण करें. निर्माण विभागों ने संबंधित ठेकेदारों से मिली रॉयल्टी की राशि खनिज विभाग में तुरंत जमा कराएं.

कलेक्टर करेंगे विभाग के अधिकारियों से चर्चा

कलेक्टर ने बताया कि वे आगामी दिनों में अनुविभाग वार कार्यों की समीक्षा करेंगे. जिसके तहत पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता और ग्रीष्म ऋतु में आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां और व्यवस्थाएं, आयुष्मान, कुपोषण, स्वच्छता और उपार्जन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.

फूलों की खेती से मुनाफा कमाने की तकनीक बताएं शिवराज : राकेश टिकैत

उपार्जन कार्य सुबह 8 से शाम 8 बजे तक चलेगा

बैठक में उप संचालक कृषि और किसान कल्याण अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य खरीदी केंद्रों में 22 मार्च से 15 मई तक सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा. चना का समर्थन मूल्य 5,100 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का समर्थन मूल्य 4,650 रुपए प्रति क्विंटल शासन ने निर्धारित किया है. कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी. खरीदी केंद्रों में जिन कृषकों को एसएमएस किए गए है उन्हीं कृषकों से उपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाएगी. उपार्जित तौल की भर्ती 50 किग्रा के बैग में होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.