गुना। कैंट थाना क्षेत्र की चौरसिया कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक के शव मिलने की खबर पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी, जिसमें पता चला की शव बेहटा गांव के निवासी बबलू यादव की है जो पन्नी बीनने का काम करता था.
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक बैंक में गार्ड की नौकरी कर रहे उसी के सगे भाई पप्पू यादव ने अपनी 12 बोर की बंदूक से उसकी हत्या कर दी और मौके फरार हो गया, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, हत्या की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है .