ETV Bharat / state

छह साल बाद गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात

author img

By

Published : Feb 23, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 11:03 PM IST

मध्यप्रदेश की सियासत में एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले दो कांग्रेसी नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 साल बाद गुना में मिलने वाले हैं.

after six year digvijay singh and jyotiraditya scindia will meet in guna
गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात

गुना। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया छह साल बाद 24 फरवरी को गुना में मिलने जा रहे हैं. दोनों नेताओं की काफी मुलाकातें, राजधानी भोपाल और दिल्ली में होती रही हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर के दौरान गृह जिले गुना के सर्किट हाउस में उनकी सिंधिया के साथ मुलाकात के लिए 45 मिनट का वक्त रखा गया है. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि, दोनों नेताओं की इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हो सकते हैं.

गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात

मध्य प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से ने इस मुलाकात के बारे में बताया कि, जनता में इसको लेकर काफी उत्साह है. दिग्विजय सिंह सर्किट हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे.

भाजपा पहले अपने घर में देखें : श्रम मंत्री

गुटबाजी के सवाल पर श्रम मंत्री सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी की तो आदत है. भाजपा पहले अपने घर में देखें. जब भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को बनाया गया, तब गोपाल भार्गव ने क्या स्टेटमेंट दिया था. क्या ये गुटबाजी का संकेत नहीं है. शिवराज सिंह जहां भी दौरे करते हैं अकेले करते हैं, कोई भी भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता उनके साथ क्यों नहीं होता है'.


कांग्रेस एकजुट होकर करेगी काम

आगे मंत्री ने कहा कि, 'हमारे कांग्रेस पार्टी में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, यहां पर सब नेता एक हैं और सब कार्यकर्ता एक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय कभी अलग नहीं हुए हैं. भविष्य में भी एक साथ ही रहेंगे'. वहीं कांग्रेस में युवा पीढ़ी नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि, 'चाहे जयवर्धन सिंह जी हों या मैं हूं, हम सब साथ मिलकर हमारे जो बुजुर्ग नेता हैं, उनके मार्गदर्शन पर चलेंगे और पूरे कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है और मध्य प्रदेश में एक सक्षम सरकार कांग्रेस पार्टी देगी'.

गुना। मध्यप्रदेश कांग्रेस के दो दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया छह साल बाद 24 फरवरी को गुना में मिलने जा रहे हैं. दोनों नेताओं की काफी मुलाकातें, राजधानी भोपाल और दिल्ली में होती रही हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह के ऑफिशियल टूर के दौरान गृह जिले गुना के सर्किट हाउस में उनकी सिंधिया के साथ मुलाकात के लिए 45 मिनट का वक्त रखा गया है. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा है कि, दोनों नेताओं की इस मुलाकात के क्या सियासी मायने हो सकते हैं.

गुना में होगी दिग्विजय और सिंधिया की मुलाकात

मध्य प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से ने इस मुलाकात के बारे में बताया कि, जनता में इसको लेकर काफी उत्साह है. दिग्विजय सिंह सर्किट हाउस में ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात करेंगे.

भाजपा पहले अपने घर में देखें : श्रम मंत्री

गुटबाजी के सवाल पर श्रम मंत्री सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी की तो आदत है. भाजपा पहले अपने घर में देखें. जब भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को बनाया गया, तब गोपाल भार्गव ने क्या स्टेटमेंट दिया था. क्या ये गुटबाजी का संकेत नहीं है. शिवराज सिंह जहां भी दौरे करते हैं अकेले करते हैं, कोई भी भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नेता उनके साथ क्यों नहीं होता है'.


कांग्रेस एकजुट होकर करेगी काम

आगे मंत्री ने कहा कि, 'हमारे कांग्रेस पार्टी में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, यहां पर सब नेता एक हैं और सब कार्यकर्ता एक हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय कभी अलग नहीं हुए हैं. भविष्य में भी एक साथ ही रहेंगे'. वहीं कांग्रेस में युवा पीढ़ी नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि, 'चाहे जयवर्धन सिंह जी हों या मैं हूं, हम सब साथ मिलकर हमारे जो बुजुर्ग नेता हैं, उनके मार्गदर्शन पर चलेंगे और पूरे कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है और मध्य प्रदेश में एक सक्षम सरकार कांग्रेस पार्टी देगी'.

Last Updated : Feb 23, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.