गुना। एक भाई ने अपने उस संकल्प को पूरा कर दिया, जो बहन की इच्छा के बाद उसने बचपन में लिया था. बहन की शादी होने के बाद पंकज भदौरिया ने विदाई के बाद बहन पूजा भदौरिया को हेलीकॉप्टर के जरिए जीवनसाथी के घर भेजा. भाई-बहन के प्रेम की यह दास्तां जिले के म्याना कस्बे से सामने आयी है.
यहां रहने वाली पूजा भदौरिया को शादी के बाद हेलीकॉप्टर में बैठाकर विदा किया गया. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी उमड़ी. दोनों के पिता राजेन्द्र भदौरिया के लिए आज का दिन कई मायनों में खास रहा, क्योंकि एक तरफ उनकी बेटी वैवाहिक बंधन में बंधकर अपने जीवनसाथी के घर जा रही थी, तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे ने अपनी बहन के प्रति प्रेम की एक अमिट दास्तान लिख डाली.
बचपन में लिया था संकल्प
पिता का कहना है कि दोनों भाई-बहन में काफी प्यार है. बचपन में बहन ने हेलीकॉप्टर की सवारी करने की इच्छा जाहिर की थी. बहन की इस इच्छा को भाई पंकज ने पूरा करने का संकल्प लिया और आखिकार उसे पूरा भी कर दिया. इसके लिए पंकज ने बचपन से ही पैसा जोड़ना शुरू कर दिया था.
बहन के सपने को पूरा किया
जब बहन की शादी हुई तो सात फेरों के बाद बहन पूजा को हेलीकॉप्टर की सवारी करा दी. इसके लिए पंकज ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर की परमिशन ली और सात लाख रुपए से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर बहन के सपने को पूरा कर दिया. इसके साथ ही पूजा हेलीकॉप्टर में बैठकर अशोकनगर जिले के भूराखेडी गांव स्थित अपनी ससुराल पुहंच गई.