ETV Bharat / state

धोखाधड़ी कर शादी कराने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार - एसपी सिद्धार्थ तिवारी

पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी कराने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ लिया है. जिसमें दो महिला भी शामिल है. पकड़े गए लोगों पर नाबालिग की शादी कराने का आरोप है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:03 AM IST

कोंडागांव: पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी कराने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है. गिरोह पर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की दो नाबालिग को डरा धमकाकर और फुसलाकर उसकी शादी कराने का आरोप है. गिरोह के सदस्यों ने दोनों नाबालिग की शादी मध्यप्रदेश के गुना जिला में बालिग बताकर करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है. इसमें दो महिला भी शामिल हैं.

फरसगांव थाना पुलिस को एक गांव से 2 नाबालिग लड़कियों के गुम होने के सूचना मिली थी. जिसपर केस दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी को टीम गठित कर दोनों नाबालिग लड़कियों की रेस्क्यू के निर्देश दिए थे. जिसके बाद फरसगांव पुलिस लगातार दोनों नाबालिग लड़कियों के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी दौरान 2 नाबालिग में से 1 नाबालिग लड़की की मध्यप्रदेश के गुना जिले में होने की जानकारी मिली.

एसपी ने दिए थे तुरंत कार्रवाई के निर्देश

नाबालिग लड़की के संबंध में सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर उप निरीक्षक विवेक सेंगर, प्रधान आरक्षक उमेश कुमार बाघमारे, आरक्षक कृष्ण कुमार साहू, महिला आरक्षक दयाबती सोरी को गुना के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम जिला गुना पहुंचकर स्थानीय पुलिस गुना कोतवाली से संपर्क कर नाबालिग लड़कियों का पता किया. गुना पुलिस के सहयोग से एक नाबालिग लड़की गुना कोतवाली थाना से और दूसरी नाबालिग लड़की को बामोरी थाना के पराट गांव से बरामद किया गया.

पढ़ें: 20 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी अब भी फरार

जगदलपुर से गई थी लड़कियां

नाबालिग लडकियों से पूछताछ में उसने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घर से जगदलपुर गई थी. दोनों जगदलपुर में जगदम्बा होटल की संचालिका गायत्री से मिली थी. जिसके बाद गायत्री राव ने दोनों नाबालिग लड़कियों को होटल से अपने घर ले गई और घर में रखकर घर का कामकाज कराती थी. बाद में दोनों नाबालिग लड़कियों को गायत्री राव ने डरा-धमकाकर और बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर रायपुर ले गई.

आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर बढ़ाई गई थी उम्र

गायत्री राव दोनों नाबालिग लड़कियों को रायपुर में श्याम मैरिज ब्यूरो के संचालक ममता अग्रवाल और मैरिज ब्यूरो के पार्टनर शिवपाल सिंह राजपुत के पास ले कर गई थी. रायपुर में ममता अग्रवाल, गायत्री राव और शिवपाल इन तीनों ने नाबालिग लड़कियों का उम्र को बढ़ा कर बालिक बनाने के लिए आधार कार्ड में कूट रचना किया. जिसमें इन्होंने दो ऐसे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जो बालिक थे और उनके फोटो के स्थान पर नाबालिग का फोटो लगा दिया. दोनों नाबालिग का नाम भी बदल दिया गया था. इस प्रकार इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी कराने का सौदा मध्यप्रदेश के गुना में किया.

मैरिज ब्यूरो की संचालिका बनी थी मां और मौसी

मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने शादी कराने के बदले में राकेश कुमार जैन से एक लाख पच्चास हजार रुपये का सौदा किया था. इसके अलावा गुना के बामोरी थाना के गोविन्द शर्मा से दूसरी लड़की की शादी के लिए एक लाख चालीस हजार रुपये ली थी. नाबालिग लड़कियों की शादी कराने के लिए मैरिज ब्यूरो की संचालिका एक नाबालिग लड़की की मां और दूसरी लड़की की मौसी बनी थी. पुलिस ने इस केस में गायत्री राव, ममता अग्रवाल, शिवपाल सिंह राजपुत, राकेश कुमार जैन और गोविन्द शर्मा को गिरफ्तार किया है.

कोंडागांव: पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी कराने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ा है. गिरोह पर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र की दो नाबालिग को डरा धमकाकर और फुसलाकर उसकी शादी कराने का आरोप है. गिरोह के सदस्यों ने दोनों नाबालिग की शादी मध्यप्रदेश के गुना जिला में बालिग बताकर करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के 5 सदस्यों को पकड़ा है. इसमें दो महिला भी शामिल हैं.

फरसगांव थाना पुलिस को एक गांव से 2 नाबालिग लड़कियों के गुम होने के सूचना मिली थी. जिसपर केस दर्ज पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने थाना प्रभारी को टीम गठित कर दोनों नाबालिग लड़कियों की रेस्क्यू के निर्देश दिए थे. जिसके बाद फरसगांव पुलिस लगातार दोनों नाबालिग लड़कियों के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी दौरान 2 नाबालिग में से 1 नाबालिग लड़की की मध्यप्रदेश के गुना जिले में होने की जानकारी मिली.

एसपी ने दिए थे तुरंत कार्रवाई के निर्देश

नाबालिग लड़की के संबंध में सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर उप निरीक्षक विवेक सेंगर, प्रधान आरक्षक उमेश कुमार बाघमारे, आरक्षक कृष्ण कुमार साहू, महिला आरक्षक दयाबती सोरी को गुना के लिए रवाना किया गया. पुलिस टीम जिला गुना पहुंचकर स्थानीय पुलिस गुना कोतवाली से संपर्क कर नाबालिग लड़कियों का पता किया. गुना पुलिस के सहयोग से एक नाबालिग लड़की गुना कोतवाली थाना से और दूसरी नाबालिग लड़की को बामोरी थाना के पराट गांव से बरामद किया गया.

पढ़ें: 20 करोड़ की ठगी का मुख्य आरोपी अब भी फरार

जगदलपुर से गई थी लड़कियां

नाबालिग लडकियों से पूछताछ में उसने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां अपने घर से जगदलपुर गई थी. दोनों जगदलपुर में जगदम्बा होटल की संचालिका गायत्री से मिली थी. जिसके बाद गायत्री राव ने दोनों नाबालिग लड़कियों को होटल से अपने घर ले गई और घर में रखकर घर का कामकाज कराती थी. बाद में दोनों नाबालिग लड़कियों को गायत्री राव ने डरा-धमकाकर और बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर रायपुर ले गई.

आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर बढ़ाई गई थी उम्र

गायत्री राव दोनों नाबालिग लड़कियों को रायपुर में श्याम मैरिज ब्यूरो के संचालक ममता अग्रवाल और मैरिज ब्यूरो के पार्टनर शिवपाल सिंह राजपुत के पास ले कर गई थी. रायपुर में ममता अग्रवाल, गायत्री राव और शिवपाल इन तीनों ने नाबालिग लड़कियों का उम्र को बढ़ा कर बालिक बनाने के लिए आधार कार्ड में कूट रचना किया. जिसमें इन्होंने दो ऐसे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जो बालिक थे और उनके फोटो के स्थान पर नाबालिग का फोटो लगा दिया. दोनों नाबालिग का नाम भी बदल दिया गया था. इस प्रकार इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोनों नाबालिग लड़कियों की शादी कराने का सौदा मध्यप्रदेश के गुना में किया.

मैरिज ब्यूरो की संचालिका बनी थी मां और मौसी

मैरिज ब्यूरो की संचालिका ने शादी कराने के बदले में राकेश कुमार जैन से एक लाख पच्चास हजार रुपये का सौदा किया था. इसके अलावा गुना के बामोरी थाना के गोविन्द शर्मा से दूसरी लड़की की शादी के लिए एक लाख चालीस हजार रुपये ली थी. नाबालिग लड़कियों की शादी कराने के लिए मैरिज ब्यूरो की संचालिका एक नाबालिग लड़की की मां और दूसरी लड़की की मौसी बनी थी. पुलिस ने इस केस में गायत्री राव, ममता अग्रवाल, शिवपाल सिंह राजपुत, राकेश कुमार जैन और गोविन्द शर्मा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.