गुना। रोजगार के लिए गुना और राजगढ़ जिले से राजस्थान के जयपुर गए प्रवासी श्रमिक आज रात ट्रेन से गुना पहुंचेंगे. यहां जरूरी मेडिकल चेकअप के बाद बसों द्वारा उनको गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा. श्रमिकों के यहां से उतरने से लेकर उन्हें उपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम ने जायजा लिया.
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया श्रमिक स्पेशल ट्रेन जयपुर से रात 9 बजे रवाना होगी जो रात 2 बजे गुना पहुंचेगी. इसमें गुना जिले के 220, राजगढ़ जिले के 97 श्रमिक आएंगे, इनके लिए रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थल तक छोड़ने की व्यवस्था की जा रही है. श्रमिकों के यहां उतरने पर सबसे पहले उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. इसके लिए तीन मेडिकल टीम तैनात रहेंगी इन टीम द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी.
स्क्रीनिंग के बाद राजगढ़ जिले के श्रमिकों को तीन बसों द्वारा सीधे राजगढ़ जिला मुख्यालय रवाना किया जाएगा. वहीं गुना जिले के लिए 5 बसें लगाई गई हैं. यहां से रूट बार श्रमिकों को रवाना किया जाएगा. 1 बस राघोगढ़ और मधुसूदनगढ़, एक बस बीनागंज चाचौड़ा, एक बस आरोन, एक बस गुना एवं बमोरी तथा एक बस कुंभ राशि के लिए रवाना की जाएगी. इस दौरान पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं पटवारियों की टीम मौके पर रहकर श्रमिकों को स्थान बार अलग-अलग करने के साथ बसों से रवाना करने के लिए तैनात रहेंगी.