ETV Bharat / state

उड़ीसा से राघौगढ़ पहुंची 16 टन ऑक्सीजन: 1500 सिलेंडर भरे जा सकेंगे - 16 tonnes of oxygen from Orissa reached Raghagarh

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह की पहल पर उड़ीसा के राउरकेला से 16 टन का ऑक्सीजन सिलेंडर गुना पहुंचा. इसका फायदा गुना सहित राजगढ़ और अशोकनगर को भी मिलेगा.

16-tonnes-of-oxygen-from-orissa-reached-raghagarh-can-be-supplied-for-6-days
उड़ीसा से राघौगढ़ पहुंची 16 टन ऑक्सीजन, 6 दिनो तक हो सकती आपूर्ति
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:37 PM IST

गुना। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की कमी लगातार परेशानी का सबब बन रही है. गुना जिले में भी ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जोखिम में बनी हुई है. ऐसे में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने प्रयासों से जिले को 16 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. उड़ीसा के राउरकेला से ऑक्सीजन का सिलेंडर आज सुबह गुना जिले की सीमा में पहुंचा तो जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उड़ीसा से राघौगढ़ पहुंची 16 टन ऑक्सीजन, 6 दिनों तक हो सकती आपूर्ति
  • उद्योगपति नवीन जिंदल ने भेजा ऑक्सीजन सिलेंडर

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन ने क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए उद्योगपति नवीन जिंदल से चर्चा की थी. जिंदल ने बेहद कम समय में जयवर्धन सिंह की मांग पर उड़ीसा प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन का सिलेंडर गुना पहुंचा दिया है. ऑक्सीजन टैंकर से लगभग 1500 सिलेंडर भरे जा सकते हैं. जिन्हें गुना सहित अशोकनगर राघौगढ़ जिलों में भी सप्लाई के माध्यम से भेजा जाएगा.

BHEL गेट पर लोग रात से ऑक्सीजन के लिए कर रहे इंतजार

  • 3 जिलों को मिलेगा फायदा

जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन के इस कोटे से 1200 सिलेंडर गुना जिले को मिलेंगे. जबकि राजगढ़ और अशोकनगर को 300 सिलेंडर उपलब्ध हो सकेंगे. ऑक्सीजन की आपूर्ति होने पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि महामारी चरम पर है. ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा, इसलिए उन्होंने स्वयं कांग्रेस के जिला कार्यालय राजीव गांधी कांग्रेस भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया. उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की, साथ ही भाजपा और कांग्रेस को एक साथ आकर महामारी से बचाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया.

गुना। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में ऑक्सीजन की कमी लगातार परेशानी का सबब बन रही है. गुना जिले में भी ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की जान जोखिम में बनी हुई है. ऐसे में राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने प्रयासों से जिले को 16 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है. उड़ीसा के राउरकेला से ऑक्सीजन का सिलेंडर आज सुबह गुना जिले की सीमा में पहुंचा तो जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

उड़ीसा से राघौगढ़ पहुंची 16 टन ऑक्सीजन, 6 दिनों तक हो सकती आपूर्ति
  • उद्योगपति नवीन जिंदल ने भेजा ऑक्सीजन सिलेंडर

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन ने क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी का हवाला देते हुए उद्योगपति नवीन जिंदल से चर्चा की थी. जिंदल ने बेहद कम समय में जयवर्धन सिंह की मांग पर उड़ीसा प्लांट से लिक्विड ऑक्सीजन का सिलेंडर गुना पहुंचा दिया है. ऑक्सीजन टैंकर से लगभग 1500 सिलेंडर भरे जा सकते हैं. जिन्हें गुना सहित अशोकनगर राघौगढ़ जिलों में भी सप्लाई के माध्यम से भेजा जाएगा.

BHEL गेट पर लोग रात से ऑक्सीजन के लिए कर रहे इंतजार

  • 3 जिलों को मिलेगा फायदा

जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन के इस कोटे से 1200 सिलेंडर गुना जिले को मिलेंगे. जबकि राजगढ़ और अशोकनगर को 300 सिलेंडर उपलब्ध हो सकेंगे. ऑक्सीजन की आपूर्ति होने पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि महामारी चरम पर है. ऐसे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा, इसलिए उन्होंने स्वयं कांग्रेस के जिला कार्यालय राजीव गांधी कांग्रेस भवन को कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया. उन्होंने कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की, साथ ही भाजपा और कांग्रेस को एक साथ आकर महामारी से बचाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.