गुना। दूसरे प्रदेशों में काम करने गए मजदूर वापस अपने घर की ओर लौट रहें हैं, लगातार इन मजदूरों के वापस आने का सिलसिला जारी है. राजस्थान और यूपी बॉर्डर से मजदूर अपने-अपने घरों की ओर जा रहें हैं इस दौरान राजस्थान बॉर्डर से लगभग 13-14 हजार मजदूर गुना पहुंचे. जिसमें से 6 हजार मजदूर गुना जिले के हैं, वहीं 8 हजार अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा और सागर के हैं जिन्हे प्रशासन ने बसों के माध्यम से अपने घर भेजा.
इस बारे में एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि राजस्थान से मजदूर बसों के माध्यम से मनोहर थाने पर लाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर जिला मुख्यालय भेज रही है, जहां फिर से इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और मजदूरों को उनके घर भेज कर क्वॉरेंटाइन रहने को कहा है. एसडीएम ने बताया कि इन सभी मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण में किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
इधर चांचौड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है, राजस्थान बॉर्डर में भी दस-दस टीमों का दल तैनात कर दिया गया है. जिले की सभी चेकिंग पॉइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है, वहीं रविवार को तहसील में उन सभी श्रमिकों की लिस्ट को भी तैयार किया गया जो यूपी से गुना काम के लिए आए थे.
जिले में काम कर रही मोबाइल मेडिकल टीम भी 24 घंटे सक्रिय है, बीती रात मोबाइल मेडिकल टीम डॉ. कपिल रघुवंशी, जगदीश कुशवाह की टीम ने कोटा, छाबड़ा, झाबुआ से आए 5 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, और सभी को ईदगाह बाड़ी, गणेश नगर में होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी. वहीं डॉ कुलदीप गनवे एवं नरेंद्र रघुवंशी की टीम ने भी दो व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया है.