ETV Bharat / state

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी, पार्षद ने की स्वच्छता की अपील - रहवासियों को पार्षद की अपील

मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली मां नर्मदा लगातार दूषित हो रही है. नर्मदा को बचाने और उसे साफ रखने के उद्देश्य से शहर के युवा सहित नगर परिषद सफाई अभियान में जुटा है.

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 1:51 PM IST

डिंडौरी। इस भीषण गर्मी में जहां जल स्रोत सूख रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली मां नर्मदा लगातार दूषित हो रही है. नर्मदा को बचाने और उसे साफ रखने के उद्देश्य से शहर के युवा सहित नगर परिषद सफाई अभियान में जुटा है. इसके साथ ही नगर के युवा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रहे हैं.

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी


डिंडौरी के सभी घाटों से लगे नालों का दूषित पानी नर्मदा में समाहित हो रहा है. वर्षों पहले सुंदर और साफ दिखने वाली नर्मदा का स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. जिसके लिए नगर परिषद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. शहरवासियों ने नर्मदा घाट पर पहुंचकर साफ-सफाई की.


पार्षद रितेश जैन ने बताया कि 1 साल में करीब 30 करोड़ रुपए नर्मदा की सफाई और पाइपलाइन को दुरुस्त करने और रिसाइकिलिंग पर खर्च किया जा रहा है. वहीं उनका कहना है कि प्रशासन तो अपने स्तर पर काम कर रही है, लेकिन जनता को भी इस अभियान में अपनी सहभागिता बनाए रखनी होगी.

डिंडौरी। इस भीषण गर्मी में जहां जल स्रोत सूख रहे हैं, वहीं मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कही जाने वाली मां नर्मदा लगातार दूषित हो रही है. नर्मदा को बचाने और उसे साफ रखने के उद्देश्य से शहर के युवा सहित नगर परिषद सफाई अभियान में जुटा है. इसके साथ ही नगर के युवा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रहे हैं.

नर्मदा नदी की सफाई में जुटे शहरवासी


डिंडौरी के सभी घाटों से लगे नालों का दूषित पानी नर्मदा में समाहित हो रहा है. वर्षों पहले सुंदर और साफ दिखने वाली नर्मदा का स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है. जिसके लिए नगर परिषद के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. शहरवासियों ने नर्मदा घाट पर पहुंचकर साफ-सफाई की.


पार्षद रितेश जैन ने बताया कि 1 साल में करीब 30 करोड़ रुपए नर्मदा की सफाई और पाइपलाइन को दुरुस्त करने और रिसाइकिलिंग पर खर्च किया जा रहा है. वहीं उनका कहना है कि प्रशासन तो अपने स्तर पर काम कर रही है, लेकिन जनता को भी इस अभियान में अपनी सहभागिता बनाए रखनी होगी.

Intro:एंकर _ इस भीषण गर्मी में जहाँ जल श्रोत सूख रहे है।वही मध्यप्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली माँ नर्मदा लगातार दूषित हो रही है।नर्मदा को बचाने उसे साफ रखने के उद्देश्य से नगर के युवा सहित नगर परिषद सफाई अभियान में जुटा है। अपने अल्प प्रवास पर डिंडौरी पहुँचे ए बी पी न्यूज़ के सनसनी कार्यक्रम के फेमस एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी नर्मदा घाट पहुँचकर न सिर्फ मैली हो रही नर्मदा की सफाई में हाथ बटाया बल्कि लोगो को जागरूक करने के लिए अपने सनसनी अंदाज में मैसिज दिया।


Body:वि ओ 01 _ डिंडौरी नगर के सभी घाटों से लगे नालों का दूषित मल मूत्र नर्मदा में समाहित हो रहा है।वर्षो पहले दिखने वाली सुंदर नर्मदा का स्वरूप आज बिल्कुल बदल चुका है जिसकी सभी को चिंता करनी चाहिए ये कहना है डिंडौरी में जन्मे और आज टीवी चैंनलों में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके श्रीवर्धन त्रिवेदी का। डिंडोरी अपने निजी कार्यक्रम में पहुंचे श्रीवर्धन त्रिवेदी जब नर्मदा घाट की स्थिति को देखा उनके दिल में नंदा की सफाई को लेकर एक विचार आया जिसे पूरा करने सुबह नर्मदा घाट पहुंचे अपने चित परिचितों के साथ नर्मदा घाट पहुंचे श्रीवर्धन त्रिवेदी ने ना सिर्फ नर्मदा में उतर कर उसकी सफाई की बल्कि लोगों को प्रेरित करने के लिए अपने पुराने अंदाज में एक मैसेज दिया

वि ओ 02_ श्रीवर्धन त्रिवेदी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अभी उनकी पार्षद रितेश जैन से बात हुई कल ही उन्होंने बताया कि एमपी यूडीसी की मीटिंग हुई है बड़े हर्ष का विषय है ।तकरीबन 1 साल के अंदर ₹30 करोड़ रुपये उन्होंने नर्मदा की सफाई और पूरा पाइपलाइन सारा सिस्टम जो सारा कुछ बाहर चला जाएगा और रिसाइकल भी होगा खर्च होगा बड़ी खुशी है यह हो रहा है। लेकिन यह कुछ लोगों का प्रयास नहीं होना चाहिए यह अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन मैं यह समझता हूं कि चाहे सरकार है चाहे प्रशासन है चाहे अधिकारी हैं जनता के आगे कुछ भी नहीं है। जनता जनार्दन होती है सबसे बड़ी शक्ति होती है । तो हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व होता है कि वे नर्मदा को साफ रखे।हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आचार विचार व्यवहार से मां नर्मदा को दूषित ना करें।


Conclusion:बाइट 1_ श्रीवर्धन त्रिवेदी,सनसनी एंकर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.