डिंडौरी। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय बवाल मच गया, जब कुछ महिलाओं ने एक पुलिस कर्मी को घेर लिया. पुलिस कर्मी पर महिलाओं ने दो हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.
दरअसल, पूरा मामला समनापुर थाना क्षेत्र का है, जहां 3 युवकों को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. परिजनों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों को एसडीएम कोर्ट लेकर पहुंची थी, लेकिन एसडीएम नहीं थे. एसडीएम से वारंट खारिज करने की अपील की गई थी, इस बीच एक पुलिसकर्मी ने उनसे दो-दो हजार रुपये की डिमांड कर दी.
परिजनों ने बताया कि जब पुलिस कर्मी की मांग पूरी नहीं की गई तो उसने तीनों युवकों को जेल भेज दिया. जिसके बाद उन्होंने घूस मांगने वाले पुलिसकर्मी का घेराव कर लिया. इसके बाद महिलाओं से घिरे पुलिसकर्मी को देख कलेक्ट्रेट परिसर में तमाशबीनों का भी जमावड़ा लग गया. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस कर्मी वहां से चला गया.