ETV Bharat / state

नशे में स्कूल की जगह जंगल में पहुंचा टल्ली टीचर, वीडियो वायरल

डिंडोरी में बैगान टोला के शिक्षक अवकाश की सूचना दिए बैगर स्कूल जाने की बजाय जंगल मे शराब पीकर जमीन पर लोटते नजर आए. वही लोगों के नशे में धुत शिक्षक को संभालने पर वे ग्रामीणों से गाली-गलौज करते नजर आए.

जंगल में पड़ा मिला शराबी शिक्षक
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 6:45 AM IST

डिंडौरी। जिले के बजाग विकास खंड क्षेत्र के गांव बैगान टोला के शिक्षक मनीराम धुर्वे शराब के नशे में धुत जंगल में पड़े पाए गए. शिक्षक ने इतनी शराब पी थी कि उन्हें इस बात का होश ही नही था कि वे घर में है या जंगल में. इस पर लोगों ने शिक्षक का वीडियों बनाकर वायरल कर दिया.

जंगल में पड़ा मिला शराबी शिक्षक

शिक्षक मनीराम धुर्वे के शराब पीकर कही भी पड़े रहने का यह कोई पहला वाक्या नही है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक मनीराम आए दिन शराब के नशे में स्कूल आते है. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षक की यह हरकत देख सभी हैरान है. ऐसें में परिजनों को चिंता होती है कि शिक्षक ही शराबी होगा तो इसका छात्रों पर क्या असर पड़ेगा.

इस पर लोगों की मांग है कि ऐसे अनुशासनहीन शिक्षक को स्कूल से हटाया जाए. वही बजाग क्षेत्र के बीआरसी का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ पहले भी अनियमितताओं की कई शिकायते आयी थी. जिसके चलते शिक्षक का वेतन रोका गया है. वही फिर से ये मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिंडौरी। जिले के बजाग विकास खंड क्षेत्र के गांव बैगान टोला के शिक्षक मनीराम धुर्वे शराब के नशे में धुत जंगल में पड़े पाए गए. शिक्षक ने इतनी शराब पी थी कि उन्हें इस बात का होश ही नही था कि वे घर में है या जंगल में. इस पर लोगों ने शिक्षक का वीडियों बनाकर वायरल कर दिया.

जंगल में पड़ा मिला शराबी शिक्षक

शिक्षक मनीराम धुर्वे के शराब पीकर कही भी पड़े रहने का यह कोई पहला वाक्या नही है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक मनीराम आए दिन शराब के नशे में स्कूल आते है. जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. शिक्षक की यह हरकत देख सभी हैरान है. ऐसें में परिजनों को चिंता होती है कि शिक्षक ही शराबी होगा तो इसका छात्रों पर क्या असर पड़ेगा.

इस पर लोगों की मांग है कि ऐसे अनुशासनहीन शिक्षक को स्कूल से हटाया जाए. वही बजाग क्षेत्र के बीआरसी का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ पहले भी अनियमितताओं की कई शिकायते आयी थी. जिसके चलते शिक्षक का वेतन रोका गया है. वही फिर से ये मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नोट _ बारिश के चलते बजाग क्षेत्र का नेटवर्क खराब था इसी कारण खबर लेट मिल पाई है।



एंकर _आदिवासी बहुल्य जिला डिंडौरी के बजाग विकास खंड क्षेत्र के वनग्राम तरच बैगान टोला के शिक्षक मनीराम धुर्वे शराब के नशे में धुत कैमरे मे कैद हुए। शिक्षक द्वारा इतनी शराब पी गई थी कि उन्हें इस बात का होश ही नही था कि वे घर मे है या जंगली क्षेत्र में ।लोगो ने शराबी शिक्षक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।घटना 16 अगस्त की बताई जा रही है जहाँ शिक्षक घर से स्कूल के लिए निकले थे पर पहुँच गए मयखाना और उसके बाद क्या हुआ तस्वीरे खुद बया कर रही है ।

Body:वि ओ 01 शराबी शिक्षक मनीराम धुर्वे का शराब पीकर कही भी पड़े रहने का यह कोई पहला वाक्या नही है।ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक मनीराम आये दिन शराब के नशे में स्कूल आते है।जिसके चलते बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।शिक्षक स्कूल मे उपस्थित होने की जगह पर अनुपस्थित रहते है। शिक्षक की यह हरकत देख सभी हैरान है।शिक्षक ही शराबी तो छात्रों के भविष्य मे क्या असर पड़ेगा।

वि ओ 02 शिक्षा विभाग की उच्चअधिकारीयो को बैगर अवकाश की सूचना दिये शाला जाने की बजाय जंगल मे शराब पीकर मसाब जमीन पर लोटते नजर आये। शराब पीकर धुत्त मसाब को कुछ ग्रामीणों ने जमीन से उठाने की प्रयास किये तो शराबी मसाब ग्रामीणों के साथ गाली गलौच मे उतारू होगये।
ग्रामीणों ने शिक्षक मनीराम धुर्वे पर अरोप लगाए है की मनीराम धुर्वे आदतन से शराबी है इसको प्राथमिक शाला बैगान टोला से हटाया जाए । इसके साथ -साथ यहां के रसोईयों के भी भ्रष्टाचार के मामला सामने आया है ।ग्रामीणों ने समूह पर लगाएं की छात्र छात्रओ को महीनों से मध्यान्ह भोजन नही मिल रहा है।
खाना बनाने वाले समूह को भी यहां से हटाया जाए और एक अच्छा शिक्षक को पदस्थ किया जाए। ताकि बहुल्यआदिवासी क्षेत्र के गरीब बच्चों के अंधकारमय जीवन मे
प्राकाश पुंज की जोत जले।वही बजाग क्षेत्र के बीआरसी का कहना है कि उस शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी अनियमितताओं के आरोपो के चलते वेतन रोका गया है और 16 अगस्त के दिन वह बिना जानकारी के अनुपस्थित था।जिसके लिए कार्यवाही के लिए बीईओ को प्रस्तावित है
Conclusion:
बाइट 01 सोहन सिंह बैगा,ग्रामीण

बाइट 02 मतिया बाई बैगा

बाइट 03 ब्रजभान गौतम,बीआरसी बजाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.