डिंडोरी। जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. इसकी तस्वीर शहपुरा तहसील से सामने आयी है. जहां के मेहंदवानी गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान को आग के हवाले कर दिया. चंद मिनटों में आग ने जोर पकड़ा और उसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते तब तक देर हो चुकी थी, क्योंकि आग की लपटें इतनी तेंज थीं कि कोई भी उसके पास नहीं जा पा रहा था. ग्रामीणों के देखते-देखते ही आग ने पूरी दुकान को आगोश में ले लिया.
बताया जा रहा है कि देर रात कुछ अज्ञात बदमाश दुकान की दीवार को तोड़कर पहले दुकान में घुसे. जिसके बाद उन्होंने आग लगाई और मौके से फरार हो गए. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने क्षेत्रीय थाने का घेराव भी किया.