ETV Bharat / state

डिंडौरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री, लॉकडाउन के दौरान बने हालातों पर अधिकारियों से की चर्चा

डिंडौरी में कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.

Union Minister on visit to Dindori
डिंडौरी दौरे पर केंद्रीय मंत्री
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:20 AM IST

Updated : May 23, 2020, 12:51 PM IST

डिंडौरी। कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बने हालात और उससे निपटने के लिए अधिकारियों के साथ डिंडौरी रेस्ट हाउस में बैठक की. जिले में रुके निर्माण कार्यों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.

डिंडौरी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

कुलस्ते ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिले में बने हालातों की जानकारी ली गई. उन हालातों से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर चर्चा की गई है. कुलस्ते ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 के दौरान किस तरह की व्यवस्था कर रहा है और इस दौरान किस तरह की परेशानी आ रही है तो उसे दूर कैसे किया जाए, इन सभी बिंदुओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने रेत नहीं मिलने के चलते रुके हुए शासकीय निर्माण कार्य पर कहा कि रेत के विषय को लेकर सक्षम अधिकारी से चर्चा की गई. जिनके द्वारा 3 से 4 दिनों में कोई न कोई हल निकालने का आश्वासन दिया गया है.

रेत की किल्लत के कारण कई सरकारी निर्माण रुके हुए हैं, ऐसे में अगर रेत की समस्या हल हो जाती है तो कई सरकारी निर्माण सहित रुके हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को भी गति मिलेगी.

डिंडौरी। कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बने हालात और उससे निपटने के लिए अधिकारियों के साथ डिंडौरी रेस्ट हाउस में बैठक की. जिले में रुके निर्माण कार्यों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की.

डिंडौरी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री

कुलस्ते ने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिले में बने हालातों की जानकारी ली गई. उन हालातों से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर चर्चा की गई है. कुलस्ते ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड 19 के दौरान किस तरह की व्यवस्था कर रहा है और इस दौरान किस तरह की परेशानी आ रही है तो उसे दूर कैसे किया जाए, इन सभी बिंदुओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई है.

फग्गन सिंह कुलस्ते ने रेत नहीं मिलने के चलते रुके हुए शासकीय निर्माण कार्य पर कहा कि रेत के विषय को लेकर सक्षम अधिकारी से चर्चा की गई. जिनके द्वारा 3 से 4 दिनों में कोई न कोई हल निकालने का आश्वासन दिया गया है.

रेत की किल्लत के कारण कई सरकारी निर्माण रुके हुए हैं, ऐसे में अगर रेत की समस्या हल हो जाती है तो कई सरकारी निर्माण सहित रुके हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को भी गति मिलेगी.

Last Updated : May 23, 2020, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.