ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरा लाखों का मक्का - मंडला रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया

डिंडोरी जिले के पास एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मक्के की बोरियों से भरा ट्रक टर्निंग प्वाइंट पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में ट्रक चालक और क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं.

uncontrolled Truck overturned in Didori
सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:03 PM IST

डिंडोरी। जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूर पर मंडला रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक मक्के की बोरियों से भरा हुआ था. घटना के दौरान चालक और परिचालक दोनों ट्रक में ही फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.


ट्रक चालक ने कहा कि ट्रक मक्का लेकर सिवनी से शहड़ोल ले कर जा रहा था, तभी छपरी गांव के पास खरमेर नदी के पुल के घाट पर मोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन चालक और कंडेक्टर को मामूली चोटें आई हैं.

ट्रक के उड़े परखच्चे


इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए जिससे ट्रक पूरा कबाड़ में तब्दील हो गया, वहीं ट्रक में रखा मक्का सड़क किनारे बिखर गया. इस घटना में ट्रक-ड्राइवर और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन लाखों रुपए की कीमत का मक्का पूरी तरह सड़क पर बिखर गया है.

डिंडोरी। जिला मुख्यालय से महज सात किलोमीटर की दूर पर मंडला रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, ट्रक मक्के की बोरियों से भरा हुआ था. घटना के दौरान चालक और परिचालक दोनों ट्रक में ही फंस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.


ट्रक चालक ने कहा कि ट्रक मक्का लेकर सिवनी से शहड़ोल ले कर जा रहा था, तभी छपरी गांव के पास खरमेर नदी के पुल के घाट पर मोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन चालक और कंडेक्टर को मामूली चोटें आई हैं.

ट्रक के उड़े परखच्चे


इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए जिससे ट्रक पूरा कबाड़ में तब्दील हो गया, वहीं ट्रक में रखा मक्का सड़क किनारे बिखर गया. इस घटना में ट्रक-ड्राइवर और क्लीनर दोनों बाल-बाल बच गए. लेकिन लाखों रुपए की कीमत का मक्का पूरी तरह सड़क पर बिखर गया है.

Intro:डिंडोरी जिले से महज 7 किमी दूर मण्डला रोड में मक्का से भरा ट्रक क्रमांक ,MH 9382 अनियन्त्रित होकर पलट गया, वाहन चालक के अनुसार ट्रक मक्का लेकर सिवनी से शहड़ोल ले कर जा रहा तभी छपरी गाव के पास खरमेर नदी के पुल के घाट ओर टर्निंग होने के कारण ट्रक अनियन्त्रित होकर पल, ट्रक में दबे वाहन चालक और कन्डेक्टर को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।
वाहन चालक ओर कन्डेक्टर को मामूली चोट आई, ट्रक के उड़ गए परखच्चे, ट्रक पूरा कबाड़ में बदल गया वहीं ट्रक में रखे मक्का पूरी सड़क किनारे बिखर गए।Body:डिंडोरी जिले से महज 7 किमी दूर मण्डला रोड में मक्का से भरा ट्रक क्रमांक ,MH 9382 अनियन्त्रित होकर पलट गया, वाहन चालक के अनुसार ट्रक मक्का लेकर सिवनी से शहड़ोल ले कर जा रहा तभी छपरी गाव के पास खरमेर नदी के पुल के घाट ओर टर्निंग होने के कारण ट्रक अनियन्त्रित होकर पल, ट्रक में दबे वाहन चालक और कन्डेक्टर को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।
वाहन चालक ओर कन्डेक्टर को मामूली चोट आई, ट्रक के उड़ गए परखच्चे, ट्रक पूरा कबाड़ में बदल गया वहीं ट्रक में रखे मक्का पूरी सड़क किनारे बिखर गए।
||वाइट1- ट्रक चालकConclusion:डिंडोरी जिले से महज 7 किमी दूर मण्डला रोड में मक्का से भरा ट्रक क्रमांक ,MH 9382 अनियन्त्रित होकर पलट गया, वाहन चालक के अनुसार ट्रक मक्का लेकर सिवनी से शहड़ोल ले कर जा रहा तभी छपरी गाव के पास खरमेर नदी के पुल के घाट ओर टर्निंग होने के कारण ट्रक अनियन्त्रित होकर पल, ट्रक में दबे वाहन चालक और कन्डेक्टर को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।
वाहन चालक ओर कन्डेक्टर को मामूली चोट आई, ट्रक के उड़ गए परखच्चे, ट्रक पूरा कबाड़ में बदल गया वहीं ट्रक में रखे मक्का पूरी सड़क किनारे बिखर गए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.